चंद्रपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थानीय जटपुरा गेट परिसर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विधायक नाना पटोले का निषेध करने हेतु निदर्शन किया गया. इस समय विधायक पटोले के खिलाफ जोरदार घोषणाबाजी कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को निषेध दर्ज किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तीजनक वक्तव्य करनेवाले विधायक पटोले पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई. आंदोलन के पश्चात जिलाधिश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.
विधिमंडल के लोकलेखा समिति अध्यक्ष विधायक सुधीर मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में व भाजपा जिलाध्यक्ष शहर डा मंगेश गुलवाडे के नेतृत्व में लिए गए आंदोलन में भाजपा संघटन महामंत्री राजेंद्र गांधी, महामंत्री ब्रिजभूषण पाझारे,रवींद्र गुरनुले,कोषाध्यक्ष प्रकाश धारणे,मनपा सभापति संदीप आवारी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विशाल निंबाळकर,मंडल अध्यक्ष रवी लोणकर,विठ्ठल डुकरे,संदीप आगलावे आदि उपस्थित थे.
इस समय डा. गुलवाडे ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने पुन: एक बार प्रधानमंत्री मोदी के बारे में विवादित विधान किया है. बार_बार प्रधानमंत्री का अपमान करना यह कांग्रेस प्रदेधाध्यक्ष को शोभा नही देता. चुनाव के पृष्ठभूमिपर कांग्रेस पदाधिकारीयों की कार्यशाला आयोजित की थी. इस समय यह विधान किया गया जिसका भाजपा ने निषेध व्यक्त किया.
विधायक नाना पटोले ने अपराध दर्ज कर देश की शांतता व सुव्यवस्था अबाधित रखे अन्यथा भाजपा तिव्र आंदोलन करेगा ऐसा इशारा दिया. आंदोलन के सफलतार्थ अरुण तिखे,भारती दुधानी,दीपक भट्टाचार्य,प्रभा गुलधे, प्रज्ञा बोरगमवार, विनोद शेरकी, धनराज कोवे,मोहमद जीलानी,नितीन गुप्ता, गणेश रामगुंडवार,कुणाल गुंडावार,सय्यद चांदभाई,रामकुमार आकपल्लीवार,विलास गुलढे,शीतल आत्राम,चंदन पाल,रितेश वर्मा,अभि वांढरे,मनोज पोतराजे,प्रवीण उरकुडे,अमित कासनगोट्टूवार,सत्यम गणार, अभिषेक तिवारी, जगदीश नंदूरकर, प्रशांत कोलप्याकवार आदिं ने प्रयास किए.