
बाघ के हमले से घायल गाय (फोटो नवभारत)
Chandrapur Tiger Terror: चंद्रपुर जिले में बाघ की दहशत जारी है। घुग्घुस और पोंभुर्णा इलाके में मवेशियों पर बाघ के हमले से ग्रामीण दहशत में है। घुग्घुस इलाके के नकोडा घाट से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बाघ द्वारा गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिए जाने की घटना से लोगों में दहशत है।
बाघ के बंदोबस्त की मांग करते हुए छठ पूजा के समय पूरी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नकोडा निवासी मधुकर अवघान की गाय पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। बाघ के हमले की घटना को गाय मालिक ने अपनी आंखों से देखा। वहीं कुछ और लोगों को परिसर में बाघ नजर आया। बाघ के नजर आने से लोगों में दहशत फैल गई है।
भाजपा नेता ब्रिजभूषण पाझारे, नकोडा के सरपंच किरण बांदूरकर, वनरक्षक सुनीता मठानी समेत अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। सुनीता मठानी ने बताया कि यहां पाए गए पगमार्क बाघ के ही है। यहां आसपास बाघ घूम रहा है इसलिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें:- BJP को रोकने के लिए उद्धव-राज की सुलह चाहते थे शिंदे, संजय राउत के दावे से मचा सियासी हड़कंप
उन्होंने इस घटना की जानकारी वरिष्ठों को दी। इस बीच उत्तर भारतीयों का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर नकोडा घाट पर अगले दो दिनों में महिलाओं की भीड़ एकत्र होने से श्रध्दालुओं में बाघ को लेकर दहशत निर्माण हो गई है। बाघ का तुरंत बंदोबस्त करने और पूजा के दौरान श्रध्दालुओं की सुरक्षा के लिए उपाययोजना किए जाने की मांग वनविभाग से की गई है।
इधर चंद्रपुर जिले के पोंभुर्णा वन क्षेत्र के घोसरी उपवन क्षेत्र के चेकफुटाना में एक बाघ ने किसान धनराज कवडू पुडके की गाय पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिससे क्षेत्र में बाघों का भय व्याप्त है। यह क्षेत्र वर्तमान में बाघों से भरा हुआ है।
बाघों के भय से किसान और पशुपालक काफी डरे हुए हैं और उन्हें अपनी जान हथेली पर रखकर अपने मवेशियों को चराना पड़ रहा है। वन विभाग से मांग है कि वह इस ओर ध्यान दे और बाघों पर नियंत्रण करे।






