Voter Awareness Campaign:चंद्रपुर महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Election Preparations Chandrapur: चंद्रपुर महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 की पृष्ठभूमि में मुख्य चुनाव निरीक्षक विजय भाकरे ने आज चंद्रपुर महानगरपालिका में सभी संबंधित विभागों की तैयारियों की सविस्तार समीक्षा की। महानगरपालिका स्थायी समिति सभागृह में आयोजित इस बैठक में चुनाव की तैयारियों, नियोजन और क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में चुनाव अधिकारी एवं मनपा आयुक्त अकुनुरी नरेश (भा.प्र.से.), सभी निर्वाचन निर्णय अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे, अतिरिक्त आयुक्त चंदन पाटील, उपायुक्त संदीप चिद्रावार, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी किरण मोरे, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
मनपा आयुक्त अकुनुरी नरेश ने अब तक किए गए चुनाव संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। इसके पश्चात मुख्य चुनाव निरीक्षक विजय भाकरे ने प्रत्येक विभाग की सूक्ष्म समीक्षा करते हुए सभी यंत्रणाओं को आपसी समन्वय से कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
मुख्य चुनाव निरीक्षक ने कहा कि चुनाव कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या का समाधान सभी विभाग समन्वय से तत्काल करें। साथ ही, पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव संबंधी सभी जानकारी, मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत सूचना समय पर आम नागरिकों, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाए। चुनाव प्रक्रिया पर किसी भी प्रकार का संदेह उत्पन्न न हो, इसके लिए पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न की जाए।
मतदान यंत्र (ईवीएम) एवं अन्य चुनाव सामग्री 100 प्रतिशत कार्यक्षम है या नहीं, इसकी जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। नागरिकों को यह स्पष्ट जानकारी देने पर जोर दिया गया कि उन्हें कितने उम्मीदवारों को मतदान करना है, ताकि कोई भी मतदाता भ्रमित न हो और मतदान से वंचित न रहे।
मतदान एवं मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो, इसके लिए सभी संबंधित यंत्रणाओं को सतर्क रहने के आदेश दिए गए। मुख्य चुनाव निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग का प्रतिनिधि होता है, इसलिए किसी भी प्रकार का अशोभनीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।
चुनाव के लिए गठित प्रत्येक पथक को सतर्क रहकर कार्य करने तथा किए गए कार्यों का प्रत्यक्ष अहवाल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा निर्धारित चुनाव खर्च सीमा का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी कड़ी निगरानी रखने के आदेश भी दिए गए।
ये भी पढ़े: जर्जर सड़कों को छोड़ अच्छी सड़कों की मरम्मत, निर्माण विभाग के कार्य से नागरिकों में तीव्र नाराजगी
अवैध चुनाव प्रचार को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। प्रचार के लिए आवश्यक सभी अनुमतियां उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा लेना अनिवार्य होगा, इसकी जानकारी सभी संबंधितों को देने को कहा गया। इसके साथ ही, चुनाव आयोग से प्राप्त प्रत्येक दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन करने का आह्वान मुख्य चुनाव निरीक्षक विजय भाकरे ने किया।