विभिन्न स्कूलों के 350 दिव्यांग छात्रों का सहभाग
Chandrapur Disabled Sports Event: चंद्रपुर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यालय (जि.प.) के अंतर्गत संचालित विशेष स्कूलों और कार्यशालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 16 स्कूलों से 350 दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित सिंह के हाथों किया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्था की 5 प्रतिशत दिव्यांग निधि के माध्यम से व्यक्तिगत एवं सामूहिक लाभ की योजनाएँ लागू हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पात्र दिव्यांग नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाएगा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव सुधीर इंगले ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016, दिव्यांग नियम 2017, महाराष्ट्र राज्य दिव्यांग व्यक्ति अधिकार नियम 2024 एवं दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना सालुंखे द्वारा लाभार्थियों को तिपहिया साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय पैचे ने किया तथा आभार केशव दुर्गे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रकल्प संचालक मंजिरी टकले, मच्छिंद्रनाथ धस, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी अतुल गायकवाड़, शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) अश्विनी सोनवणे, कार्यकारी अधिकारी दीनदयाल मटाले, ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य गिरीश घायगुडे सहित अमोल चिटमलवार, आशा पडारे, मनीषा तन्नीरवार, अजय बावणे, कैलास उईके, निलेश पाझारे, उमेश घुलक्षे, अनिल तरारे, तथा सभी स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: वानाडोंगरी में बोगस वोटिंग का मामला उजागर, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पेश किए सबूत
खेल स्पर्धाओं में नेत्रहीन, मूकबधिर, मंदबुद्धि तथा अस्थिव्यंग प्रवर्ग के विद्यार्थियों ने 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक एवं अंध विद्यार्थियों के लिए शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं में सहभाग लिया। साथ ही प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी सांस्कृतिक सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांग विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, गोंडी नृत्य, मराठी गीत गायन आदि प्रस्तुत कर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।