File Photo
तलोधी बा. नागभीड तहसील अंतर्गत वाढोणा साझा के लखमापुर शासकीय गट क्रं. 73 से अवैध रुप से मुरुम की खुदाई कर तस्करी की जा रही है। इस प्रकार तस्कर करोडों का सरकारी राजस्व डूबो रहे है। इसकी शिकायत के आधार पर तलोधी बालापुर के मंडल अधिकारी आर.आर. राउत ने घटनास्थल को भेंट देकर 9 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी जब्त कर नागभीड तहसील कार्यालय में जमा किये है।
लखमापुर गट क्रं. 73 के किटाली तोरगांव हायवे प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बडे पैमाने पर बिना अनुमति जेसीबी और ट्रैक्टर की सहायता से उत्खनन कर मुरुम परिवहन करने की शिकायत नागभीड शिवसेना के पदाधिकारियों ने की। इस आधार पर शिवसेना जिला प्रमुख और जिला खनिज सदस्य नितीन मत्ते ने घटनास्थल को भेंट दी। वहां पाया कि बडे पैमाने पर मुरुम का उत्खनन कर चिमूर विस क्षेत्र अंतर्गत नागभीड तहसील के काम में चोरी के मुरुम का प्रयोग किया जा रहा है। इस प्रकार बिना अनुमति उत्खनन कर मुरुम की तस्करी से कारोडों का सरकारी राजस्व डूब रहा है।
इसलिए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। सूचना के आधार पर नागभीड के तहसीलदार मनोहर चौहान और नायब तहसीलदार भांगरे ने उत्खनन किए स्थान को भेंट देकर पंचनाम किया और वाहनों को नागभीड तहसील कार्यालय में लाईन अटैच किया। जब्त किए वाहन धारकों को महाराष्ट्र जमीन राजस्व 1966 की धारा के अनुसार नोटीस भेजा है। संबंधित गट क्रं. 73 से चार से पांच हजार ब्रास मुरुम की अवैध तस्करी हुई है इसलिए संबंधित कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग शिवसेना जिला प्रमुख नितीन मत्ते ने की है।
नागभीड के तहसीलदार मनोहर चौहान ने कहा कि तहसील के वाढोणा साझा के लखमापुर क्षेत्र के गट क्रं. 73 से मुरुम की ढुलाई करने वाले वाहनों को जब्त कर जमीन राजस्व कानून के अनुसार नोटीस भेजा है।