65 गोवंश की बचाई जान, चंद्रपुर, रामनगर, कोरपना पुलिस की कार्रवाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
चंद्रपुर: चंद्रपुर शहर, रामनगर पुलिस थाना और कोरपना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कुल 65 गोवंश की प्राण रक्षा की। कुल 6.52 लाख के मवेशी और एक चार लाख का वाहन जब्त किया गया। कोरपना पुलिस ने 8 जून को 7.45 बजे नाकाबंदी कर कोरपना से आदिलाबाद रोड पर पारडी पुलिया के पास पिकअप वाहन क्र. एमएच 24 एबी 8621 से 3 गोवंश जब्त किए। इस मामले में कर्नाटक राज्य के निवासी दिनेश बलभिम मुंडकर और रमेश नरसिंगराव मुंडकर पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से 45 हजार के गोवंश और 4 लाख का वाहन कुल 4.45 लाख का माल जब्त किया गया।
शहर पुलिस थानांतर्गत 7 जून को दोपहर 3.20 बजे छापा मारकर छोटी बाजार चौक, मिर्जा इंजीनियरिंग वर्कशॉप के पास रहने वाले शेख अकरम शेख अयुब कुरैशी के घर से 1 लाख 15 हजार मूल्य के 10 गोवंश जब्त किए गए। शहर पुलिस थानांतर्गत दादमहल वार्ड के जिलानी नगर में रहने वाले शेख परवेज शेख हबीब कुरैशी, शेख हबीब शेख इस्माईल, शेख वकार शेख हबीब के पास से 2.50 लाख रुपये के 18 गोवंश जब्त किए गए। यह कार्रवाई 7 जून को दोपहर 1.17 बजे की गई।
रामनगर पुलिस थानांतर्गत रहेमतनगर के हूदा मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद साबिर इस्माईल कुरैशी के पास से 1.81 लाख रुपये के 27 गोवंश को जब्त किया गया। जब इन गोवंश को एक वाहन में डालकर प्यार फाउंडेशन के यहां ले जाने का प्रयास किया जा रहा था तो एक गाय छुड़ाकर वहां से भाग निकली। 26 गोवंश को प्यार फाउंडेशन को सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कायराना हमला, नागपुर के जांबाज़ आईपीएस आकाश राव गिरीपुंजे शहीद
रामनगर पुलिस थानांतर्गत भोले भंगार दुकान के पास रहने वाले शेख जलील शेख कादर के पास से कुल 51 हजार रुपये के 7 मवेशी जब्त किए गए। यह कार्रवाई 7 जून की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों पर महाराष्ट्र प्राणी क्रूरता प्रतिबंध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।