
Lavani Guinness Record:चंद्रपुर में 1 फरवरी (सोर्सः सोशल मीडिया)
Chandrapur Cultural Event: महाराष्ट्र की पारंपरिक नृत्यशैली लावणी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और आने वाली पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से चंद्रपुर में 1 फरवरी को एक ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 5,000 महिलाएं एक साथ लावणी नृत्य प्रस्तुत कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
इस महत्वाकांक्षी उपक्रम की तैयारियों की समीक्षा और योजना को अंतिम रूप देने के लिए हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उत्कृष्ट महिला मंच और सोमैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम स्थानीय चांदा क्लब ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में वडगांव स्थित सोमैया पॉलिटेक्निक सभागार में बैठक हुई, जिसमें उत्कृष्ट महिला मंच की वैरागडे, सोमैया समूह के पी. एस. आंबटकर, सुहास अलमस्त, स्नेहल बांगड़े, साक्षी कार्लेकर, सोनाली धनमाने, प्रीति बल्लावार, मेघा अंदनकर, प्रज्ञा जीवनकर, नंदराज जीवनकर, सागर अंदनकर, सारिका बोराडे, पूजा पडोले, अर्चना सहारे सहित नृत्य मार्गदर्शक करीना वांद्रे, विवेक तोहगांवकर और परेश गहुकर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में 5,000 महिलाएं एक ही समय पर लगभग 20 मिनट तक लगातार 20 लावणी नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इस प्रस्तुति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की योजना है। बैठक में कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाएं, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, आवास, छात्रों के आवागमन सहित सभी आवश्यक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
ये भी पढ़े: सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है भाजपा! उद्धव गुट का BJP-AIMIM गठबंधन पर बड़ा हमला
कार्यक्रम स्थल (दरगाह मैदान) में विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे और दर्शकों के लिए बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग के लिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कॉलेज मैदान को निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी ठोस योजना बनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी, नृत्यप्रेमी एवं छात्र उपस्थित थे।






