चंद्रपुर. दो वर्षो तक प्रदेश समेत जिले में कोरोना का संकट छाया था. इस दौरान जिला कारागृह में बंद कैदियों में तेजी से कोरोना फैलने लगा था. सोशल डिस्टन्सिंग और कैदियों की सुरक्षा की दृष्टि से सजा काट रहे 13 कैदियों को पैरोल पर छोड दिया गया था. किंतु अब जिले में कोरोना समाप्त हो चुका है. इसलिए इन कैदियों को कारागृह में वापिस बुलाया है.
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए चंद्रपुर जिला कारागृह में कैद कैदियों की संख्या कम करने के उद्देश्य से न्यायालय के आदेशानुसार 13 कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. अक्टूबर 2021 से कोरोना के लहर का असर कम होने लगा और तीसरी लहर का असर जनवरी 2022 में चरम पर था और 26 जनवरी को चंद्रपुर जिले में सर्वाधिक 739 बाधित मिलने केसाथ कुल संक्रमितों की संख 4002 तक पहुंच गई थी. इस महीने कोरोना से कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी. किंतु इसके बाद कोरोना का असर कम होने लगा और जिला प्रथम चरण में कोरोना की पाबंदियों से मुक्त हो गया.
कैदियों को जेल में लाने को 4 मई आदेश निकाला इसके तहत चंद्रपुर कारागृह से छोड़े गए सभी 13 कैदी व संबंधितों को 7 मई को पत्र दिया है. आदेश पत्र के अनुसार 15 मई तक सभी कैदियों को सरकारी अस्तपाल से अपनी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करा निगेटिव प्रमाणपत्र के साथ कारागृह में लौटना होगा.