मेघना बोर्डिकर का फाइल में पैसे डालने का वीडियो वायरल (फोटो सौजन्यः वीडियो स्क्रीनग्रैब)
मुंबई: विधानसभा के सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोटिंग चल रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब 1 बजे जब सदन चल रहा था तब जिंतूर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक मेघना बोर्डिकर का एक फोल्डर में 500 रुपये के दो नोट रखते हुए देखा गया। इसका एक वीडियो वायरल होने के बाद बहस छिड़ गई। कई नेताओं ने मेघना बोर्डिकर पर भ्रष्टाचार को आरोप भी लगाया।
विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान उनके पिछे बैठी मेघना बोर्डिकर ने कागज के टुकड़े पर कुछ लिखा और फाइल विधानसभा के कर्मचारी को सौंप दी। इस दौरान वह फाइल में पैसे भी रखते दिखाई दे रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मेघना बोर्डिकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया। मेघना बोर्डिकर आखिर यह पैसे किसे दिए? किस वजह से दिए?आखिर इसके पिछे की वजह क्या है? इस मामले के तुल पकड़ने के 3 घंटे बाद भाजपा नेता की सफाई सामने आई है। भाजपा की विधायक ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो पर आपत्ति जताई और दावा किया कि यह वीडियो भ्रामक है।
विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए बोर्डिकर ने कहा कि उन्हें सुबह बुखार महसूस हो रहा था इसलिए वह दवाइयां खरीदना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि इसी वजह से उन्होंने नोट निकालकर एक फोल्डर में रख लिया ताकि उसे अपने निजी सहायक को दे सकें। उन्होंने कहा कि गलत धारणा बनाने के लिए वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया जा रहा है।
सकाळपासून सर्दी आणि कणकण वाटत असल्याने एका फोल्डरमध्ये औषधी आणण्यासाठी 1000 रुपये माझ्या PA कडे देण्यासाठी ठेवले होते. ते फोल्डर विधानसभेतील शिपायामार्फत माझ्या PA कडे सभागृहाबाहेर पाठविण्यासाठी दिले गेले.
मात्र नेमका त्याचा व्हिडिओ काढून तो व्हायरल करण्याचा आणि त्यातून गैरसमज…— Meghna Sakore Bordikar (@MeghnaBordikar) July 12, 2024
कुछ विधायकों ने जब सदन में ऐसा वीडियो बनाए जाने पर आश्चर्य जताया तो मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि इसे कार्यवाही के सीधे प्रसारण से लिया गया होगा। भाजपा विधायक राम कदम और कुछ अन्य सदस्यों ने मांग की कि वीडियो को हटाया जाना चाहिए और मीडिया से कहा जाना चाहिए कि वह इसे प्रसारित नहीं करे। पीठासीन अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।