Teachers day Outfits: आज हम आपको कुछ आउटफिट के बारे में जानकारी दे रहे है जो आपकी पर्सनैलिटी को परफेक्ट करते है। इन स्टाइलिश लेकिन सादगीभरे लुक्स से आपका टीचर्स डे के दिन को खास बना सकते है।
महिला टीचर्स के लिए आउटफिट (सौ. सोशल मीडिया)
Teacher's Day Outfit: शिक्षकों के लिए समर्पित दिन शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाने वाला है। यह दिन शिक्षकों के लिए सबसे खास दिन में से एक होता है। अगर आप महिला टीचर है और अपने खास दिन के मौके पर स्टाइल के लिए कुछ नया करना चाहते है तो, आज हम आपको कुछ आउटफिट के बारे में जानकारी दे रहे है जो आपकी पर्सनैलिटी को परफेक्ट करते है। इन स्टाइलिश लेकिन सादगीभरे लुक्स से आपका टीचर्स डे के दिन को खास बना सकते है।
आप टीचर्स डे मौके पर फ्लोरल साड़ी का ऑप्शन चुन सकते है। बारिश के मौसम में इस साड़ी की खासियत है जो कमाल की दिखने के साथ ही पॉजिटिव वाइब लेकर आती है। अगर आप हल्की साड़ी पहनना पसंद करते है तो, फ्लोरल साड़ी का ऑप्शन चुन सकते है। इस साड़ी के साथ मैचिंग की जगह अलग रंग का ब्लाउज पहनें, ताकि आपका लुक अलग दिखे।
सूती साड़ी- साड़ी का ऑप्शन चुन रहे है तो आपके स्कूल और कॉलेज के लिए कॉटन की साड़ी बेस्ट होती है। ये साड़ी काफी एलिगेंस वाला लुक देती हैं। इसके साथ अपने बालों को भी खास अंदाज में रखें, ताकि आपक लुक अच्छा भी दिखे और आपको किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
चिकनकारी अनारकली- आप टीचर्स डे के मौके पर सादगी के साथ वाला कोई आउटफिट पहनना चाहते है तो सूट में चिकनकारी अनारकली सूट का ऑप्शन चुन सकते है। इस स्टाइल के साथ ही बालों को खुला रख सकते है या फिर मेसी लो बन भी बना सकती है, क्योंकि एथनिक के साथ ये भी अच्छा लगता है।
को-ऑर्ड सेट - आप स्कूल या कॉलेज के टीचर है तो को-ऑर्ड सेट का ऑप्शन चुन सकते है। यह आउटफिट भी आपके लुक को सादगी में स्टाइलिश बनाता है। इसे पहनने से लुक एकदम बॉस लेडी वाला आता है। इस तरह के आउटफिट के साथ बालों को अलग तरह से स्टाइल करें।
इंडो वेस्टर्न- यह आउटफिट चुनने के दौरान टीचर्स कई बार इंडो वेस्टर्न आउटफिट को लेकर सोचते है कि, पहनें या नहीं। स्कूल में इस तरह के आउटफिट पहनने में दिक्कत नहीं है तो टीचर्स डे के दिन इसे पहनकर पढ़ाने जाएं। बस ध्यान रखें कि आपका लुक अच्छा लगे, और आउटफिट रिविलिंग न हो।