पुलिस सिपाही पर गुंडों का हमला (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara Crime News: कर्तव्य निभाकर घर लौट रहे एक पुलिस सिपाही पर मिटेवानी के एक बार में गुंडों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना रविवार, 21 सितंबर की रात करीब 11 बजे की है। इस हमले में तुमसर पुलिस की यातायात शाखा के प्रमुख हिंगणा निवासी राकेश पटले (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान बचाव के लिए दौड़े उनके मित्र मिटेवानी निवासी दुर्गेश सांडेकर (32) पर भी चार लोगों ने टूटे हुए कांच के गिलास से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
सूचना मिलते ही तुमसर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश राठौड़ (35), दीप शामकुंवर (33), हितेंद्र रामकिशोर जांभूलपाने (19), निवासी आंबागढ़ और निकलेश सुरेश पिपरेवार (20) निवासी प्रेमनगर बालाघाट को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दिनेश का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें संगठित अपराध और प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।हमले में घायल राकेश और उनके मित्र दुर्गेश को अचेत अवस्था में उपजिला अस्पताल ले जाया गया। सिर पर गहरी चोट आने से दुर्गेश को आगे के उपचार के लिए भंडारा रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़े: 31 हजार करोड़ का कर्ज, फसलें तबाह, प्याज की मार…सरकार को मनसे का अल्टीमेटम!
जानकारी के अनुसार, हाल ही में अवैध धंधों पर की गई लगातार छापेमारी से अपराधी वर्ग पुलिस से नाराज़ था। इसी वजह से मिटेवानी के बार में बिल चुकाते समय यह हमला जानबूझकर राकेश पटले को पुलिसकर्मी समझकर किया गया। हमले के दौरान आरोपियों ने उनके सिर, ठोड़ी और बाएँ आँख के ऊपर काँच के गिलास से वार किए। इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि जब कानून के पहरेदार ही सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे होगी?