शिविर में मौजूद लोग (फोटो नवभारत)
Bhandara News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। भंडारा जिले में औपचारिक शुरुआत हुई। जिलाधिकारी कार्यालय के परिषद कक्ष में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी सावनकुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सेवा पखवाड़े में सामूहिक प्रयासों से निर्धारित उद्दिष्ट साध्य करें।
यह अभियान 15 दिनों के लिए भले ही विशेष रूप से चलाया जा रहा हो, लेकिन इससे जुड़े कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर जिले के प्रगतिशील किसान रामभाऊ कडव, प्रकाश मस्के, विनोद चकोले, रामप्रकाश शेंडे, रामकृष्ण हातझाडे, प्रमोद लिचडे, निरूप भोंदे, किरण भोंदे, ज्योती सिंद्राम का जिलाधिकारी सावनकुमार के हस्ते सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में निवासी उपजिलाधिकारी लीना फलके, राजस्व उपजिलाधिकारी पूजा पाटिल, उपजिलाधिकारी भू-संपादन जे।पी। लोंढे, जिला जानकारी अधिकारी शैलजा वाघ-दांदले समेत अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
पहला चरण (17 से 22 सितंबर): पगडंडी सड़क विषयक अभियान
दूसरा चरण (23 से 27 सितंबर): सभी के लिए घर उपक्रम हेतु पूरक कार्यक्रम
तीसरा चरण (28 सितंबर से 2 अक्टूबर): जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नई उपक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- किसानों के डर से हिलेगी सरकार? दिल्ली के खिलाफ महाराष्ट्र से आंदोलन, गांधी के गढ़ से टिकैत की हुंकार
राजस्व विभाग की ओर से जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2025-26 में मंडल स्तर पर छत्रपति शिवाजी महाराज महसूल समाधान शिविर अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी अंतर्गत इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा युद्धस्तर पर मनाया जाएगा।
भंडारा जिलाधिकारी सावनकुमार ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्यों को अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से पूरा करें। लोकाभिमुख सेवाएं देने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।