डीजल तस्करी करते वाहन जब्त (फोटो नवभारत)
Bhandara Crime News: भंडारा जिले के कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ऑल आउट ऑपरेशन चला रही है। देवनारा से असलपानी मार्ग पर पुलिस ने गश्त के दौरान एक डीजल तस्करी के मामले का खुलासा किया। एक सफेद बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 36 एजे 1884 से कुल 470 लीटर अवैध डीजल जब्त किया गया, जिसकी कीमत 42,300 रुपये है। इसके अलावा जब्त किए गए बोलेरो वाहन की कीमत 9,00,000 रुपये आंकी गई।
पुलिस गश्त के दौरान वाहन को संदिग्ध मानते हुए रोकने के बाद उसके पिछले डिब्बे का निरीक्षण किया गया। वाहन में 10 प्लास्टिक के डिब्बे रखे थे, जिनमें 08 नीले और 02 काले रंग के डिब्बे थे, प्रत्येक में 47 लीटर डीजल भरा हुआ था।
जांच में पाया गया कि आरोपी हेटी/गोरेघाट, (मप्र)निवासी प्रभुदास लक्ष्मण अवाथरे (46) अपने कब्जे में अवैध डीजल ले जा रहा था। आरोपी ने पूछताछ में उसने कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किए। पुलिस निरीक्षक शरद शेवाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गीते मामले की आगे की जांच कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है।
कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भंडारा पुलिस दल ने बुधवार 24 सितंबर को शाम 7:30 से रात 10:30 बजे तक सफलतापूर्वक ‘ऑल आउट ऑपरेशन‘ चलाया। इस अभियान में 61 अधिकारी और 335 जवानों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें:- साड़ी में पोहा सर्व नहीं करूंगी…जब फडणवीस को अमृता ने कर दिया था इनकार, ट्रोलर्स को दिया कड़ा जवाब
भंडारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई कानूनी कार्रवाई की गई। इसमें शराबबंदी कानून के तहत 32, जुआ खेलने के लिए 3, मोटर वाहन कानून के तहत 287 तथा शराब पीकर वाहन चलाने के 17 मामले दर्ज किए गए। साथ ही, जेल से रिहा हुए अपराधियों, अभिलेखों में दर्ज अपराधियों और निगरानी में रखे गए अपराधियों ऐसे कुल 145 लोगों के घरों की जांच की गई। वहीं, नाकाबंदी के दौरान 942 वाहनों की जांच की गई।