
शराब व जुआ अड्डों पर पुलिस की कार्रवाई
Bhandara Crime News: भंडारा जिले में अवैध शराब और जुआ व्यवसाय को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में अवैध शराब, हाथभट्टी शराब, जुआ सामग्री और वाहनों सहित कुल 13,70,880 रुपएका माल जब्त किया गया है।
पवनी थाना क्षेत्र में एक जुआ अड्डे पर छापा मारकर 1,225 रुपएकी जुआ सामग्री जब्त की गई और आरोपी राजू मनोहर उपरीकर (32, निवासी ताड़ेश्वर वार्ड, पवनी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
वहीं भंडारा, जवाहरनगर, मोहाडी, कारधा और वरठी पुलिस ने अवैध हाथभट्टी शराब की बिक्री और भंडारण पर कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों के विरुद्ध महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब, प्लास्टिक के डिब्बे और बोतलें बरामद की गईं।
ये भी पढ़े: चुनाव के बाद भी ठंडे बस्ते में जनता दरबार, पालकमंत्री भोयर की प्रतीक्षा में नागरिक
जवाहरनगर और तुमसर पुलिस ने लाखों रुपएमूल्य का सड़ा हुआ महुआ, ड्रम, लोहे के बर्तन और एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। सिहोरा, आंधलगांव और गोबरवाही क्षेत्रों में भी अवैध शराब निर्माण इकाइयों पर छापेमारी कर सामग्री नष्ट की गई, हालांकि कुछ आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। इसके अलावा साकोली, लाखनी और अड्याल पुलिस ने बिना लाइसेंस की देसी शराब और हाथभट्टी शराब जब्त कर संबंधित आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।






