धान खरीदी केंद्र (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Paddy Payment News: सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत इस वर्ष रबी में किसानों से खरीदे गए ग्रीष्मकालीन धान फसलों के पिछले 4 महीनों से भुगतान नहीं हुआ थे। इस मामले में भंडारा जिला परिषद के पूर्व समाजकल्याण सभापति चंद्रशेखर टेंभुर्णे ने किसानों के बकाया भुगतान तुरंत अदा करने की मांग को लेकर जिला पणन विभाग के नीलामी की चेतावनी दी थी।
इस चेतावनी की सरकार ने गंभीरता से दखल लेकर पिछले 4 महीनों से किसानों के धान का बकाया भुगतान अदा करने के लिए कुल 114 करोड़ रुपए जिला पणन विभाग को उपलब्ध किए गए है। यह जानकारी जिला पणन अधिकारी से जारी एक पत्र के तहत पूर्व सभापति चंद्रशेखर टेंभुर्णे ने दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष रबी में सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत लाखांदुर तहसील में विभिन्न धान खरीदी केंद्र मंजूर किए गए थे। उक्त केंद्रों के तहत सरकार नियमों के अनुसार तहसील के हजारों किसानों के लाखों क्विंटल ग्रीष्मकालीन धान फसलों की खरीदी की गई थी।
हालांकि उक्त खरीदी के अनुसार कुछ किसानों के धान का भुगतान किया गया था। जबकि पिछले जुलाई महीने से अधिकांश किसानों के ग्रीष्मकालीन धान भुगतान नहीं हुए था। इस स्थिति में इस वर्ष खरीफ फसलों के मरम्मत एवं बुआई को लेकर किसान आर्थिक संकट में फंसे हुए थे। इतना ही नहीं तो तहसील के हजारों किसान फसल कर्ज के भुगतान एवं उठाई को लेकर आर्थिक रूप से परेशान थे।
यह भी पढ़ें:- बाइक सवार परिवार के सामने अचानक आए 2 बाघ, घबराकर गिरे, फिर ऐसे बची जान
इस बीच पिछले 4 महीनों से बकाया किसानों के ग्रीष्मकालीन धान का बकाया तुरंत अदा करने की मांग को लेकर पूर्व सभापति टेंभुर्णे ने 29 सितंबर को जिला पणन विभाग के नीलामी की चेतावनी दी थी।
इस चेतावनी की गंभीरता से दखल लेकर सरकार से विगत 26 सितंबर को ग्रीष्मकालीन धान का बकाया 114 करोड़ रुपयों की राशि जिला पणन विभाग को उपलब्ध की गई है। जिसके अनुसार किसानों के बैंक खातों में बकाया राशि अदा करने की प्रक्रिया शुरू हुई है।