सांकेतिक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
गोंदिया: 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले में 98 केंद्रों पर 18,592 विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा देंगे। जिलाधीश प्रजीत नायर ने शिक्षा विभाग को इस परीक्षा के दौरान नकल मुक्त अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग ने जिले में नकल मुक्त अभियान को लागू करने के लिए छह टीमें गठित की हैं।
एक टीम में डायट प्राचार्य, दूसरी में माध्यमिक शिक्षाधिकारी, तीसरी में शिक्षाधिकारी योजना, चौथी में प्रारंभिक शिक्षाधिकारी, पांचवीं में माध्यमिक उपशिक्षाधिकारी तथा छठी टीम में महिला अधिकारी शामिल होंगी। प्रत्येक तहसील के तहसीलदार अपने-अपने तहसील में उड़नदस्ता गठित करेंगे और नकल मुक्त अभियान के लिए कदम उठाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर केंद्राध्यक्ष व संरक्षकों की टीम तैनात रहेगी, यह जानकारी माध्यमिक शिक्षाधिकारी डा। महेंद्र गजभिये द्वारा दी गई है।
जिला परिषद शिक्षा विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। माध्यमिक शिक्षाधिकारी ज्ञानेश्वर दिघोरे ने बताया कि जिले में 98 केंद्रों पर 10वीं की परीक्षा होगी।
शिक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई है कि 10वीं कक्षा की परीक्षा में कोई अनियमितता न हो और विद्यार्थी शांतिपूर्वक पेपर हल कर सकें। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा केंद्र क्षेत्र के 100 मीटर के दायरे में प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा।
महाराष्ट्र हाईपरलोकल की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नकल मुक्त माहौल में परीक्षा कराने के लिए केंद्रवार टीम भी होगी। इसके अलावा दो उड़न दस्ते भी होंगे। एक उड़न दस्ते में जिलाधीश, जिप सीईओ, पुलिस अधीक्षक, डायट प्राचार्य, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षाधिकारी, उपशिक्षाधिकारी, शिक्षाधिकारी (योजना) को शामिल किया गया है।