
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Bhandara Illegal Sand Mining: भंडारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए गोबरवाही पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है। बावनथड़ी और डोंगरी बुजुर्ग क्षेत्र में की गई दो अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने तीन टिप्परों को जब्त कर कुल 1 करोड़ से अधिक रुपये का माल पकड़ा है।
इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए हैं। बावनधड़ी क्षेत्र में दो टिप्पर जब्त गोबरवाही पुलिस स्टेशन के हवलदार पेंदाम एवं उनके सहयोगी खापा-रोंबा मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध अशोक लेलैंड कंपनी के टिप्पर पुलिस को दिखाई दिए।
बावनथड़ी चौक पर ट्रकों को रोककर जांच करने पर दोनों ट्रकों में बिना अनुमति 6-6 ब्रास रेत पाई गई। पुलिस ने 40 लाख रुपये मूल्य के दो टिप्पर (एमएच-34 बीजी 5567 एवं एमएच-40 एके 0615) तथा 60 हजार रुपये की रेत, कुल 80 लाख 60 हजार रुपये का माल जब्त किया, इस मामले में कामठी, जिला नागपुर निवासी भूषण देविदास भुरे और अश्विन हरिचंद भोवते के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं पर्यावरण संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस उपनिरीक्षक राठोड एवं उनकी टीम ने डोगरी बुजुर्ग से चांदमारा मार्ग पर एक आयशर कंपनी के टिप्पर (एमएच-40 सीटी 9564) को रोका। जांच में टिप्पर से 2 ब्रास अवैध रेत परिवहन किए जाने का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर मनपा चुनाव में बवाल: बोगस वोटर और पैसे बांटने के आरोप, भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप
पुलिस ने 20 लाख रुपये मूल्य का टिप्पर और 12 हजार रुपये की रेत, कुल 20 लाख 12 हजार रुपये का माल जब्त किया। इस मामले में चालक चांदमारा, तहसील तुमसर निवासी निकेश सीताराम बंसोड तथा वाहन मालिक दिनेश शिवदयाल गेडाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है,






