
रेत खनन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Illegal Sand Mining: भंडारा जिला रेती की उच्च क्वॉलिटी के भंडार के लिए जाना जाता है, लेकिन नीलामी नहीं होने से घाटों से बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन और परिवहन हो रहा है। इस कारण सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ता है।
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की ओर से पुलिस विभाग को रेत खनन और परिवहन पर कार्रवाई से संबंधित विशेषाधिकार मिलने के बाद अब इस पर कड़ी रोक लगाई जा रही है।
भंडारा पुलिस विभाग ने अगस्त 2024 से सितंबर 2025 तक के 14 महीनों में 643 कार्रवाई कर अवैध रेत तस्करों पर शिकंजा कसते हुए करीब 100 करोड़ रुपए की रेत जब्त की है, जिससे शासन का बड़ा राजस्व नुकसान टल गया है। यह आंकड़ा जिले के रेत माफिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
साल 2023–24 में जहां 66 करोड़ रुपए की अवैध रेत जब्त की गई थी, वहीं 2024–25 में यह संख्या बढ़कर 100 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। सिर्फ जब्ती ही नहीं, बल्कि पुलिस ने अवैध रेत तस्करी से जुड़े लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का काम भी तेज कर दिया है।
2023–24 में जहां 295 एफआईआर दर्ज की गई थीं, वहीं 2024–25 में यह संख्या 643 एफआईआर तक पहुंच गई। इनमें घाट से रेत की अवैध निकासी करने वाले व्यापारी, ट्रांसपोर्टर और तस्करी से जुड़े सभी घटक शामिल हैं।
भंडारा पुलिस ने घाटों पर चौकसी बढ़ाते हुए गश्त और निगरानी तेज कर दी है। रेत ढोने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है और कई तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा गया है। कुछ स्थानों पर जबरन रेत चोरी करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:- कौन होगा गोपीनाथ मुंडे का उत्तराधिकारी? धनंजय और पंकजा में छिड़ी जंग! करुणा के बयान से आया भूचाल
पुलिस ने अवैध रेत और वाहन दोनों जब्त कर चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की है। नीलामी न होने के कारण जिन घाटों से अवैध तस्करी होती थी, वहां से शासन को बड़े पैमाने पर राजस्व नुकसान होता था। अब पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते यह नुकसान कम होने की उम्मीद है। जब्त की गई रेत की नीलामी से प्राप्त राजस्व से सरकारी तिजोरी में बड़ी राशि जमा की गई है।
इस महीने जिले में 21 स्थानों पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त चौकियां स्थापित की गई हैं। इन चौकियों पर दोनों विभागों के अधिकारी मिलकर घाटों और मार्गों पर नजर रख रहे हैं। खडकी, रोहा, कुशारी, दाभा, खरबी, मौदी, माडगी, लेंडेझरी, सोमनाला, भूगांव, उमरी फाटा, सासरा, पवनी बस स्टैंड, निलज, अड्याल, विरली बुज और दिघोरी मुख चौक जैसे इलाकों में अवैध रेत परिवहन पर अब सख्त निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक, भंडारा एसपी नुरूल हसन ने कहा कि अवैध रेत तस्करी से सरकार का राजस्व और स्थानीय निर्माण क्षेत्र दोनों प्रभावित होते हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते अब तक 100 करोड़ रुपए की रेत जब्त की गई है और 643 एफआईआर दर्ज की गई हैं। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।






