छात्र लापता (सौजन्य-नवभारत)
Bhandara News: भंडारा शहर की जानकी माधव डुंभरे मूकबधिर स्कूल से पढ़ने वाला 15 वर्षीय छात्र सोमवार 18 अगस्त की दोपहर अचानक लापता हो गया। घटना दोपहर 3:30 बजे की बताई जा रही है। गायब छात्र की पहचान नाकाडोंगरी निवासी खिलेंद्र प्रिंस ठेला (15) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना के समय स्कूल में मध्यान्ह अवकाश चल रहा था।
तभी खिलेंद्र बिना किसी को कुछ बताए स्कूल से गायब हो गया। जब शिक्षिका वेणू आत्माराम कामाने को इसकी भनक लगी तो उन्होंने प्रबंधन और सहकर्मियों की मदद से पूरे शहर में खोजबीन की। लेकिन छात्र का कुछ पता न चलने पर मंगलवार,19 अगस्त को शिक्षिका की शिकायत पर तुमसर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस उपनिरीक्षक श्रीचंद गंगवानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्र को किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू कर दी है। खिलेंद्र देव्हाड़ी मार्ग स्थित मोर भवन परिसर के पास के हॉस्टल में रहता था। घटना के दिन उसने शिक्षिका से इशारों के जरिए घर फोन करने की जिद की थी। उसे शांत कराकर हॉस्टल के कमरे में आराम के लिए भेजा गया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे दोपहर 3 बजे तक कमरे में देखा, लेकिन उसके बाद मौका पाकर वह अचानक गायब हो गया।
स्कूल प्रबंधन ने छात्र के घर फोन कर उसकी जिद के बारे में मां बिंदु को अवगत कराया। लेकिन बैल पोला पर्व तक भी खिलेंद्र घर नहीं पहुंचा। इस वजह से अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस की चिंता भी बढ़ गई है। शारीरिक रूप से कमजोर छात्र के अपहरण के पीछे मानव तस्करी का एंगल भी सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें – HSRP के बहाने जनता को लूट रहा प्रशासन, जिला अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा, बोले- जनता के लिए सड़क पर…
मुख्य सड़क के किनारे स्कूल का होना, छात्र का अब तक घर न पहुंचना और शहर में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर लगे निजी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।