HSRP नंबर प्लेट (फाइल फोटो)
HSRP Number Plate: राज्य में लागू की गई उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट्स (HSRP) योजना आम जनता के लिए बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। महाराष्ट्र में अन्य राज्यों की तुलना में HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए दोगुना शुल्क वसूला जा रहा है। ग्रामीण भागों में रहने वाले वाहनधारकों को प्लेट्स लगवाने में गंभीर अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है।
HSRP नंबर प्लेट लगवाने की वितरण व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही हैं। वहीं, सक्षम निगरानी और कार्यान्वयन के अभाव में यह योजना आम लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। सूत्रों के अनुसार, अब तक महाराष्ट्र में केवल 53 प्रतिशत वाहनों पर ही एचएसआरपी प्लेट्स लगाई गई हैं।
शेष लगभग आधे वाहनधारक अभी भी HSRP प्लेट्स लगवाने से वंचित हैं। स्थिति यह है कि प्लेट्स लगवाने के केंद्र बार-बार बदल दिए जा रहे हैं, जिससे वाहन मालिकों को कई किलोमीटर तक भटकना पड़ रहा है। पूर्व विधायक तथा जिला अध्यक्ष चरण वाघमारे ने इस गंभीर मुद्दे पर राज्य सरकार को कड़ा इशारा देते हुए कहा कि केंद्र सरकार केवल नियम बनाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है, जबकि राज्य सरकार भी जनता को राहत देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
यह भी पढ़ें – भंडारा में एक ही जगह से मिलेगी गणेशोत्सव की अनुमति, हर मंडल को पुलिस थाने में जमा करना होगा आवेदन
उन्होंने कहा कि जनता की लूट तुरंत बंद होनी चाहिए और शुल्क घटाकर सरल व्यवस्था उपलब्ध कराई जानी चाहिए। अन्यथा, जनता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ेगा।
उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट्स (HSRP) नंबर प्लेट लगवाने आखिरी तारीख पहले 15 अगस्त रखी गई थी। लेकिन, इस समय सीमा तक राज्य में 60 प्रतिशत गाड़ियों में नंबर प्लटे नहीं लग पाने के कारण तारीख को नवंबर तक बढ़ाया गया है।