
संतोष देशमुख हत्याकांड (सौजन्य-सोशल मीडिया)
बीड: बीड में सरपंच हत्याकांड में नए-नए मोड़ सामने आते जा रहे है और ये हत्याकांड बड़ा बनता जा रहा है। इस घटना से संबंधित हत्याकांड का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड अभी तक फरार है और बीड पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस लगातार उसके फोन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि वाल्मीकि कराड का आखिरी लोकेशन मध्यप्रदेश के उज्जैन में मिला है। फोन बंद होने से पहले वाल्मीकि कराड का फोन उज्जैन में एक्टिव था। इतना ही नहीं उसने सोशल मीडिया पर फोटो भी अपलोड की थी, जिसमें उसके साथ उसके साथ सुरक्षाकर्मी पुलिस भी मौजूद थी।
संतोष देशमुख सरपंच हत्याकांड की जांच जब से सीआईडी को सौंपी गई तब से मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड अंडरग्राउंड हो गया है। सीआईडी भी लगातार उसकी तलाश कर रही है। 29 दिसंबर को उसकी गिरफ्तारी की खबर पुणे से सामने आई थी लेकिन सीआईडी और पुणे पुलिस ने ऐसी किसी भी गिरफ्तारी की खबर को खारिज कर दिया है और कहा है कि ऐसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आरोपी की तलाश में सीआईडी कई जगह-जगह छापेमारी कर उसकी तलाश कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने के बाद बीड पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए जा रहे है।
महाराष्ट्र के विपक्ष दल का आरोप है कि धनंजय मुंडे के लोग बीड सरपंच हत्याकांड में शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर ओबीसी फेडरेशन के नेता बबनराव तायवाडे का कहना है कि इस मामले में धनंजय मुंडे को निशाना बनाया जा रहा है जो कि ठीक नहीं है। उन्हें निशाना बनाया गया तो विरोध प्रदर्शन होगा।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
तायवाडे ने यह भी कहा कि अगर धनंजय मुंडे दोषी साबित होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन अब तक की जांच में कही भी धनंजय मुंडे का नाम सामने नहीं आया है। ऐसे में उनके खिलाफ इतना गुस्सा क्यों है? ओबीसी फेडरेशन के नेता का आरोप है कि धनंजय मुंडे को जबरदस्ती बदनाम करने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड निंदनीय है, लेकिन धनंजय मुंडे इस हत्याकांड के दोषी नहीं हैं।






