धनंजय मुंडे व वाल्मिक कराड (सोर्स: सोशल मीडिया)
Dhananjay Munde On Walmik Karad: परली नगर परिषद चुनाव की पृष्ठभूमि में पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे की उपस्थिति में महायुति की एक विशाल संयुक्त कार्यकर्ता बैठक हुई। धनंजय मुंडे ने अपने भाषण में कहा कि हमें उन लोगों को जवाब देना है जिन्होंने पिछले एक साल से परली को बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे सम्मान, स्वाभिमान और गर्व का है।
जॉइंट वर्कर्स मीटिंग में बोलते हुए, धनंजय मुंडे ने महायुति के सभी उम्मीदवारों को चुनकर महाराष्ट्र को दिखाने की बात कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी कोई चुनाव आसान नहीं लिया। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सामने वाला आदमी ढिंढोरा पीटकर आया है और मुझ पर कई बार हमला हुआ, लेकिन मैं डिगा नहीं।
धनंजय मुंडे ने परली के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं परली के लोगों का कर्ज नहीं चुका सकता। उन्होंने वादा किया कि आप अगले साल परली की तरक्की देखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि परली में तीर्थस्थल के डेवलपमेंट का काम हो रहा है, और ये सारे काम इसी साल होने हैं।
धनंजय मुंडे ने कहा कि मैं परली की मिट्टी के लिए यहीं मरूंगा। उन्होंने कहा कि अगर मैं ज़्यादा वोटों से नहीं चुना गया होता, तो मुझे इतनी मुश्किल नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि मेरी और महायुति के साथियों की जिम्मेदारी है कि इस जीत को ऐतिहासिक बनाया जाए।
धनंजय मुंडे ने अपने भाषण में एक महत्वपूर्ण बयान दिया, जिसका अब बीड में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि जगमित्र ऑफिस 10 महीने से खुला है, आज यहां एक भी आदमी नहीं है।
इस बयान के बाद बीड में यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या धनंजय मुंडे को मस्साजोग सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपी वाल्मिक कराड की याद आ गई?
यह भी पढ़ें:- चुनाव प्रचार के लिए मिलेंगे सिर्फ 4 दिन, 26 नवंबर को बंटेंगे चिह्न, 2 दिसंबर को होगा मतदान
इस दौरान मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने भाषण में महायुति के नगर परिषद उम्मीदवार पद्मश्री धर्माधिकारी को अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि परली के लोग इतिहास बनाने जा रहे हैं। पंकजा मुंडे ने कहा कि हमने अपना अहंकार एक तरफ रख दिया है।
पंकजा ने गोपीनाथ मुंडे का जिक्र करते हुए कहा कि हम उनके नाम को अलग नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वह जिला परिषद स्कूल में पढ़ी हैं और साइकिल चलाई है। पंकजा मुंडे ने कहा कि अगर हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो विकास जीतेगा।
उन्होंने अपने भाषण में श्रीकृष्ण कराड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरे हाथों में रहे चाहे न रहे पर वैद्यनाथ फैक्ट्री शुरू हो गई है। पंकजा मुंडे ने जोर देकर कहा कि केवल परली का विकास होना चाहिए।