
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Voters and Campaigning Updates: आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से अंतिम चरण में पहुंच गई है। नामांकन वापस लेने के बाद अमरावती जिले की नगर परिषद और नगर पंचायत में सदस्य पद के लिए 1,362 तथा नगराध्यक्ष पद के लिए 77 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में अपना दम अजमा रहे हैं।
पार्टी उम्मीदवारों को छोड़ कर निर्दलीय लड़ रहे उम्मीदवार अभी तक चुनावी निशान न मिल पाने के कारण व्यक्तिगत स्तर पर अपना प्रचार कर रहे हैं। वहीं 26 नवम्बर को चुनाव चिन्ह वितरण के बाद उम्मीदवार जमकर प्रचार में जुटने की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इन उम्मीदवारों को सही प्रचार करने के लिए सिर्फ चार दिन ही मिलेंगे जिसके कारण निर्दलीय उम्मीदवारों में निराशा भी नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में लंबे अरसे के बाद होने जा रहे 2 नगर पंचायत व 10 नगर पालिका के चुनाव में उम्मीदवारों सहित मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। अमरावती जिले में 418 केंद्रों पर 3 लाख 59 हजार 56 मतदाता मतदान करेंगे जिसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
चुनाव मैदान में उतरे अनेक उम्मीदवारों के नामांकन अवैध ठहरने के बाद ये उम्मीदवार न्यायालय में पहुंचे थे। जहां इनके नामांकनों पर आज यानी सोमवार को फैसला होने की संभावना है। इसके बाद उम्मीदवारों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
नगर परिषद व नगर पंचायत उम्मीदवारों को 26 नवंबर की दोपहर तक चुनाव चिन्ह वितरण किए जाएंगे। इसके बाद से सभी चुनाव क्षेत्रों में उम्मीदवार अपने बैनर, झंडे लगा सकते हैं। 30 नवंबर की शाम 5 बजे तक प्रचार करना होगा क्योंकि चुनाव के 48 घंटे बाद प्रचार प्रक्रिया पूरी तरह बंद की जाएगी। चिन्ह वितरण के बाद उम्मीदवारों को सही तरीके से चुनाव प्रचार करने के लिए सिर्फ चार दिन ही मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:- यह आखिरी BMC चुनाव हो सकता है…राज ठाकरे ने क्यों कहा ऐसा, MNS चीफ ने कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी
नप/नपा चुनाव को 2 दिसंबर को शांतिपूर्वक कराने लिए प्रशासन पूरी तरह सज्ज हो चुका है। प्रशासन की ओर से ईवीएम मशीनों की जांच शुरू है। इस चुनाव में कितनी मशीनें लगनी है। इसका अभी तक आधिकारिक आंकड़े सामने आना बाकी है।
जिला चुनाव विभाग की ओर से 148 चुनाव बूथ तैयार किए जा रहे हैं जिसमें 3 लाख 68 हजार 56 मतदाता अपने नये जनप्रतिनिधियों का चयन अपना वोट देकर करेंगे। निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ और समय पर मतदान सुनिश्चित करें।






