
डीजल टैंकर में विस्फोट के बाद लगी आग (सोर्स: सोशल मीडिया)
Beed Diesel Tanker Blast: महाराष्ट्र के बीड़ जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां मांजरसुंबा घाट पर एक डीजल टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया। बीड़ जिले में शुक्रवार 12 दिसंबर को मंजरसुंबा घाट इलाके में डीजल से भरे एक टैंकर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में आग की लपटें तेज़ी से उठने लगीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास का इलाका धुएं और आग की चपेट में आ गया। घटना के कारण धुले-सोलापुर हाईवे पर अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।
हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भयंकर आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है और आसमान में धुएं का गुबार छाया हुआ है। इस भयंकर घटना के बाद धुले-सोलापुर हाईवे पर चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
धूं-धूं कर जला डीजल टैंकर! बीड के मांजरसुंबा घाट पर खौफनाक मंजर धुले-सोलापुर हाईवे पर में पाली घाट के पास कोलवाड़ी फाटा (Kolwadi Phata) पर टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई है. आग की लपटों ने आसपास के इलाके और घास को भी अपनी चपेट में ले लिया है.#Beed #Manjarsumba #TankerBlast… pic.twitter.com/FIH3cpBdID — Kishor Joshi (@KishorJoshi02) December 12, 2025
हादसे की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। हालांकि, अभी तक आग पूरी तरह से काबू में नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन ने तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। किसी और दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने धुले-सोलापुर हाईवे पर यातायात को पूरी तरह से रोक दिया है।
यह भी पढ़ें:- पगड़ी सिस्टम से आजादी, मुंबई की जर्जर इमारतों में रहने वालों के लिए शिंदे का ‘मास्टरस्ट्रोक’
प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे मौके से दूर रहें क्योंकि वहां डर का माहौल बना हुआ है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और अधिक जानकारी मिलने पर सभी अपडेट साझा किए जाएंगे।
फिलहाल, इस जोरदार विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने यह जानकारी नहीं दी है कि टैंकर के चालक और क्लीनर कहां हैं, और उनकी स्थिति के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उनकी तलाश जारी है।






