अहिल्यानगर-बीड़-परली रेलवे लाइन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Beed News: राज्य सरकार ने आज महत्वाकांक्षी ब्रॉडगेज रेलवे परियोजना ‘अहिल्यानगर-बीड-परली वैजनाथ’ को और गति दी, जो बीड जिले के विकास को एक नई दिशा देगी और जिले की तस्वीर बदल देगी। उपमुख्यमंत्री और बीड जिले के पालकमंत्री अजीत पवार द्वारा शुरू किए गए इस निधि वितरण से मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस पर बीडवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है।
इस निधि से परियोजना के काम को और गति मिलेगी और 17 सितंबर, यानी मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर, रेल सेवा के ‘बीड-अहिल्यानगर’ चरण का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही, बीड ज़िले के लाखों नागरिकों का दशकों पुराना सपना अब साकार होगा।
मराठवाडा मुक्ती संग्राम दिनानिमित्त बीडकरांना उपमुख्यमंत्री श्री.अजितदादा पवार यांची मोठी भेट.
17 सप्टेंबर रोजी
“बीड-अहिल्यानगर” रेल्वेसेवेचा शुभारंभ”“अहिल्यानगर-बीड-परळी वैजनाथ” रेल्वेमार्ग प्रकल्पासाठी 2091 कोटी रुपयांच्या निधीत आणखी 150 कोटी रुपये निधीची वाढ. pic.twitter.com/53Y0xBJ5PE
— आनंद मंजुषा शरद पवार (अजितदादा पवार समर्थक ) (@Anandpawar62390) September 16, 2025
पालकमंत्री का पद संभालने के बाद से ही अजित पवार ने बीड जिले में रेलवे, सड़क और हवाई अड्डों के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने विभागीय, जिला और मंत्री स्तर पर निरंतर बैठकें करके और प्रभावी समन्वय स्थापित करके इस परियोजना को गति दी है। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप, बीडकरों के सपनों का रेलवे अब साकार होने जा रहा है।
अहिल्यानगर-बीड-परली वैजनाथ रेलवे लाइन किसानों, छात्रों, उद्यमियों, व्यापारियों और आम जनता के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी। निवेश बढ़ेगा, रोजगार सृजन बढ़ेगा और परिवहन सुगम होगा। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास करना मेरा निरंतर प्रयास है।
ये भी पढ़े: दुबई के किंग ने PM मोदी से मांगा ‘गडकरी’, कांग्रेस बोली- तत्काल एक्सपोर्ट करो- VIDEO वायरल
यह रेल लाइन 261 किलोमीटर लंबी है और इसकी कुल लागत 4,805 करोड़ रुपये है। राज्य सरकार की वित्तीय भागीदारी 50 प्रतिशत (2,402 करोड़ रुपये) है। इसमें से अब तक 2,091 करोड़ 23 लाख रुपये वितरित किए जा चुके हैं। आज इसमें 150 करोड़ रुपये की नई राशि जोड़ी गई है। इस निधि का उपयोग वित्तीय वर्ष 2025-26 में रेल विभाग को राज्य सरकार का हिस्सा प्रदान करने के लिए किया जाएगा।