झारखंड होमगार्ड भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: झारखंड के चतरा जिले में होमगार्ड के पद पर बंपर भर्ती निकली है। जिसमें ग्रामीण और शहरी दोनों श्रेणी में महिला व पुरुष आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक है। इस भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होंगे जिसमें शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और तकनीकी परीक्षा शामिल है।
झारखंड में होमगार्ड के पद पर नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। चतरा जिले में गृह रक्षक वाहिनी ने कुल 463 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट chatra.nic.in पर जाना होगा। जिसमें आवेदन के लिए सभी अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क देना होगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में ग्रामीण और शहरी दोनों तरह के पद शामिल हैं। ग्रामीण गृह रक्षक के लिए 434 पद और शहरी गृह रक्षक के लिए 29 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जिसमें 235 पद पुरुषों और 228 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
झारखंड होमगार्ड पद के लिए ग्रामीण गृह रक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को 7वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही वह चतरा जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए। वहीं शहरी गृह रक्षक पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक आयु 10वीं पास निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों को शहरी सामान्य निवासी होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें:- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में निकली 800 से अधिक भर्ती, तुरंत करें आवेदन
चयन प्रक्रिया में शारीरिक जांच परीक्षा, लिखित परीक्षा और तकनीकी परीक्षा शामिल है। शारीरिक परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉट पुट शामिल है।
दौड़ में पुरुष उम्मीदवार एक मील पांच मिनट या उससे पहले पूरी करेंगे उन्हें 20 अंक मिलेंगे। पांच से छह मिनट में पूरी करने पर 10 अंक और छह मिनट से अधिक समय लेने पर अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए जाएंगे। महिला उम्मीदवारों के लिए एक मील दौड़ आठ मिनट में पूरी करने पर 20 अंक मिलेंगे। आठ से दस मिनट के बीच पूरी करने पर 10 अंक मिलेंगे।