विधायक सतीश चव्हाण (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: इन दिनों देश स्तर पर कांग्रेस के लोकसभा में विरोधी पक्ष नेता राहुल गांधी द्वारा फर्जी मतदाताओं को लेकर चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बीच गत वर्ष संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जिले के गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र में 36 हजार फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल होने का आरोप मराठवाडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक तथा अजीत पवार एनसीपी के जिलाध्यक्ष सतीश चव्हाण ने आयोजित प्रेस वार्ता में लगाया।
बता दें कि विधायक सतीश चव्हाण ने गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र से शरद पवार गुट के एनसीपी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने जिला प्रशासन को चेताया कि वह फर्जी मतदाता घोटाले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई न करने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे, उन्होंने इस फर्जी मतदाता घोटाले को संगठित अपराधिक गतिविधि होने का भी आरोप लगाया।
गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र के मोजे रांजणगांव शेणपुंजी क्षेत्र में ऐसे इलाकों के नाम डाले गए, जो उस क्षेत्र में है ही नहीं। विशेषकर, फर्जी क्षेत्र के नाम डालकर फर्जी मतदाताओं के नाम डाले गए। एक ही घर के पते पर 171 लोगों के नाम मतदाता सूची में डाले गए।
विशेषकर, इन 171 नामों के नाम, लिंग, उम्र भी समान है। इससे यह साफ है कि प्रशासन के अधिकारियों ने मिलीभगत कर 36 हजार फर्जी नाम इसमें शामिल किए। उन्होंने इस घोटाले के लिए गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एक सवाल के जवाब में विधायक सतीश चव्हाण ने फर्जी मतदाताओं का पुलिंदा खोलते हुए बीएलओ के कामकाज पर सवाल उठाते हुए बताया कि गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र में दत्त नगर कहीं भी नहीं है। इसके बावजूद एक ही पते पर हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दायर है। चव्हाण ने कहा कि असलियत मतदाता सूची के तैयार करने से लेकर चुनाव का परिणाम सामने आने तक सभी पारदर्शी काम चुनाव आयोग द्वारा करना अपेक्षित है। लेकिन, मतदाता सूची में आए हुए फर्जी नामों को ढूंढने का काम राजनीतिक दलों द्वारा किया जा रहा है।
इस पर विधायक चव्हाण ने कड़ी नाराजगी जतायी। किसी ने अपना नाम दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बीएलओ ने उस पते पर पहुंचकर वह मतदाता वहां रहता है, या नहीं इसकी जांच करनी चाहिए।
साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय के सामने नए से पंजीकृत हो रहे मतदाताओं के नाम प्रकाशित होना व उस पर आक्षेप व सूचनाएं मांगना अपेक्षित है। लेकिन, फर्जी नाम दर्ज होने के बावजूद प्रशासन की ओर से उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया गया। इस पर विधायक चव्हाण ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग पर खूब राग अलापा।
विरोध के बावजूद चुनाव आयोग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
जल्द होने वाले स्थानीय निकाय के जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम राज्य चुनाव द्वारा किया गया है। इस पर विधायक सतीश चव्हाण ने आक्षेप लेते हुए कहा कि मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों के चलते कई प्रश्न निर्माण हुए है।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai: कलंबोली में फूटा जनआक्रोश, महाविकास आघाड़ी का सिडको के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
मतदाता सूची संदर्भ में आक्षेप व सूचना दाखिल करने के लिए आयोग ने दिए समय से पूर्व ही एनसीपी अजित पवार गुट के गंगापुर तहसील अध्यक्ष संजय जाधव ने इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूचियों में 36 हजार फर्जी वोटरों को लेकर जिलाधिकारी के पास आक्षेप दाखिल किया है।