
उद्धव ठाकरे (सौ. डिजाइन फोटो )
Chhatrapati Sambhajinagar News: बीते दो दिन से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा उबाठा पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे मराठवाड़ा के दौरे पर है। वह बीते माह संभाग में हुई अतिवृष्टि से किसानों का हुए नुकसान तथा सरकार द्वारा उन्हें मदद करने में की जा रही लापरवाही को उजागर करने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे है।
उनके इस दौरे के पूर्व संध्या पर ही नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता जारी हुई है। उद्धव ठाकरे के मराठवाडा दौरे का भाजपा विधायक संजय केणेकर ने विरोध करते हुए कहा कि ठाकरे खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन कर मराठवाड़ा का दौरा कर रहे है।
उद्धव ठाकरे के इस दौरे पर केणेकर ने आपत्ति जताते हुए राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त दिनेश वाघमारे को लिखे पत्र में कहा कि 4 नवंबर से राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर आचार संहिता जारी हुई है। इसके बावजूद उबाठा पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे 5 से 8 नवंबर तक मराठवाडा के दौरे पर है। यह दौरा राजनीति से प्रेरित है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Politics: उद्धव-राज आए पास, कांग्रेस ने मनसे के साथ तालमेल ठुकराया
सोशल मीडिया, पोस्टर, डिजीटल बैनर, तथा अन्य प्रचार माध्यम से मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास जारी है। इस दौरे के दरमियान फैलाया जा रहा संदेश चुनाव के दरमियान मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है। आदर्श आचार संहिता में राजनीतिक नेता ने मतदाताओं से संपर्क करना, प्रचार करना, सभा आयोजित करना नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में उध्दव ठाकरे का दौरे से आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।






