छत्रपति संभाजीनगर में चंदन तस्करी (pic credit; social media)
Sandalwood Smuggling Racket: छत्रपति संभाजीनगर ग्रामीण अपराध शाखा ने पाचोड़ क्षेत्र में चंदन तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 27 सितंबर को गोपनीय सूचना के आधार पर पाचोड़ शिवार के महामार्ग पर जाल बिछाया।
तस्करों की गाड़ी, स्कॉर्पियो, को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों के पास 5 लाख 32,000 रुपए मूल्य का लगभग 133 किलो चंदन रखा हुआ था। इसके अलावा पुलिस ने पेड़ तोड़ने की सामग्री, करवत, कुल्हाड़ी, रस्सी, कार और मोबाइल जब्त किए। कुल मूल्य 9 लाख 92,600 रुपए बताई गई है।
अभियान में गिरफ्तार आरोपियों में मनीर खान खां, अनीस पूनुम खां और जावेद खां गौस खां शामिल हैं। ग्रामीण अपराध शाखा के अधिकारी अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में वन संरक्षण और चंदन तस्करी रोकने के उद्देश्य से की गई।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में ‘पुष्पा छाप’ तस्करी! पालघर में करीब 4 हजार किलो लाल चंदन जब्त
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करों के पास भारी मात्रा में चंदन और संबंधित उपकरण पाए जाने से स्पष्ट होता है कि यह गिरोह लंबे समय से अवैध कारोबार में लिप्त था। प्रशासन का कहना है कि गिरोह के अन्य सहयोगियों की पहचान के लिए जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से वन क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और चंदन तस्करी पर लगाम लगेगी। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
ग्रामीण अपराध शाखा की यह कार्रवाई स्थानीय वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इससे पहले भी क्षेत्र में चंदन तस्करी की शिकायतें आती रहती थीं, लेकिन यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस अभियान के सफल होने से न केवल अवैध कारोबार प्रभावित होगा बल्कि जंगलों में पेड़ों की कटाई पर भी रोक लगेगी। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसे और अभियान चलाए जाएंगे ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।