महामार्ग पर लगाए गए नोजल (सोर्स- नवभारत)
Chhtrapati Sambhaji Nagar News: कभी हादसों तो कभी लूटमार के वारदातों से चर्चित नागपुर- मुंबई समृध्दि महामार्ग पर मंगलवार की रात शहर के दौलताबाद थाना क्षेत्र में आने वाली सड़क के एक ब्रिज पर नोजल (जो कील के समान थे) ठोके जाने से वाहन धारकों में खलबली मच गई।
पहले महामार्ग की सड़क पर चोरों द्वारा लूटमार करने हेतु सड़क पर खिले ठोके जाने के शक कर वाहन धारकों ने सोशल मीडिया पर गलत वीडियो वायरल किए। बुधवार की सुबह वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने यह साफ किया कि महामार्ग की इस सड़क पर स्थित ब्रिज के मरम्मत के लिए ठेकेदार ने रास्ते को खोदकर यह नोजल ठोके थे। जिसके बाद वाहन धारकों की राहत की सांस ली है।
एमएसआरडीसी ने एक रिलीज जारी कर बताया कि 9 सितंबर की रात करीब 8 बजे समृद्धि महामार्ग पर मालीवाडा इंटरचेंज, जो शहर के दौलताबाद थाना क्षेत्र में आता है, उस सडक की देखरेख का जिम्मा मेगा इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इस कंपनी के पास है।
इस कंपनी ने महामार्ग की इस सड़क पर स्थित एक ब्रिज पर पानी के जारी लीकेजेस बंद करने के लिए बैरिकेडिंग कर इपॉक्सी ग्राउटिंग इंजेक्शन द्वारा नोजल लगाए गए थे। इस सड़क पर नोजल लगाने के बाद कंपनी द्वारा बेरिकेड्स लगाए थे। इन बेरिकेड्स को उड़ाकर एक वाहन धारक जिस सड़क पर मरम्मत जारी थी, वहां से गुजरा। उसके बाद वाहनों को सड़क की मरम्मत का अंदाजा न आने पर कई वाहन पंक्चर हुए।
मंगलवार की देर रात कुछ वाहन धारकों ने सड़क की मरम्मत के लिए लगे नोजल के वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें वाहन धारकों ने कहना था कि लुटेरों ने लूटमार के लिए सड़क पर खिले ठोके है। जिससे इस महामार्ग से गुजरने वाले वाहन धारकों की सुरक्षा फिर एक बार खतरे में आ पड़ी है, यह कहते हुए वीडियो वायरल होने के बाद वाहन धारकों में खलबली मची।
सोशल मीडिया पर समृद्धि महामार्ग से गुजरने वाले वाहन धारकों द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद शहर के डीसीपी प्रशांत स्वामी तत्काल समृध्दि महामार्ग पर पहुंचे, और उन्होंने सड़क पर लगे नोजल की जानकारी ली। जिसके बाद इस बात से पर्दा उठ सका।
उसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि महामार्ग के लेन नंबर एक पर गत एक सप्ताह से मरम्मत का काम जारी है। काम करते समय ठेकेदार द्वारा व्यवस्थित बैरिकेडिंग भी किया गया था। घटना के बाद महामार्ग पुलिस व दौलताबाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची भी थी। नोजल 24 घंटे ब्रिज के मरम्मत के लिए लगाना जरूरी है।
डीसीपी प्रशांत स्वामी ने नागरिकों से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर समृद्धि महामार्ग पर ठोके गए नोजल को लेकर लुटेरों की साजिश होने को जो वीडियो वायरल होने को झूठा करार देते हुए कहा कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें। 24 घंटे होते ही ठेकेदार द्वारा सड़क पर लगाए गए नोजल निकाल लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर चौंकाने वाली घटना! जानिए ऐसा क्या हुआ जिससे मचा हड़कंप – VIDEO
इधर, कुछ वाहन पंचर होने के बाद वाहन धारकों में प्रशासन पर गुस्सा देखा गया। वाहन धारकों के गाडियां पंक्चर होकर बड़े पैमाने पर नुकसान भी हुआ। कुछ वाहन धारकों को घंटों रुकना पडा। वाहन धारकों ने मांग की कि प्रशासन ने तत्काल संबंधित कंपनी पर कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारी पर कडा एक्शन लें।
नवभारत के लिए छत्रपति संभाजी नगर से शफीउल्ला हुसैनी की रिपोर्ट