
प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (सौ. सोशल मीडिया )
PM Awas Yojana Draw: शहर के बेघरों के लिए बहुचर्चित केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले फ्लैटों का ड्रा जल्द निकाला जाएगा, प्रशासन ने म्हाडा के तर्ज पर बिना मानवीय हस्तक्षेप के सॉफ्टवेयर के माध्यम से ड्रा निकालने की तैयारी शुरु की है।
यह जानकारी मनपा को अतिरिक्त आयुक्त कल्पिता पिंपले ने दी। उन्होंने बताया कि बीते 1 अक्टूबर 2025 को म्हाडा के घरों के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में ड्रा निकाला गया था। इस ड्रा में मानवीय हस्तक्षेप न करते हुए महाडा ने पुणे की प्रोविटी सॉफ्टवेयर कंपनी के माध्यम से सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए घरों के लिए ड्रा निकाले थे।
उसी तर्ज पर मनपा प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में निर्माण हो रहे 11 हजार 120 फ्लैटों के लिए ड्रा निकालने का नियोजन शुरु किया है। यह ड्रा निकालने का जिम्मा मनपा प्रशासन ने पुणे की उसी प्रोबिटी सॉफ्टवेयर कंपनी को दिया है। अतिरिक्त आयुक्त कल्याणी पिंपले ने साफ किया कि प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले घरों का नई एकीकृत लॉटरी प्रणाली के तहत ड्रा निकाले जाएं।
मनपा प्रशासन के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है इसमें 11 हजार 120 आवेदन कर्ताओं का अपने खुद के मकान का सपना पूरा होगा गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का का काम 9 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद शुरु हुआ है।
ये भी पढ़ें :- Thane Nikay Chunav से पहले कल्याण डोंबिवली कांग्रेस को बड़ा झटका, अध्यक्ष पोटे का इस्तीफा
प्रथम चरण में 24 हेक्टेयर में 11 हजार 120 फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के चरण 2 के लिए जिला प्रशासन से हसूल व चिकलथाना में 36 हेक्टेयर की मांग की है इसमें और 15 हजार फ्लैटों का निर्माण करने की योजना मनपा प्रशासन की है। उधर, मनपा सूत्रों ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि इस योजना के तहत 15 हजार से अधिक घर जरुरत मंद परिवारों को उपलब्ध कराए जाए।






