
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया AI )
Free Medical Camps Sambhajinagar Municipal: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका (CSMC) के स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है।
मात्र दो महीने की छोटी अवधि के भीतर, मनपा ने बिना टांके की आधुनिक दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक) से की जाने वाली महिला परिवार नियोजन सर्जरी का शतक पार कर लिया है।
अब तक कुल 110 महिलाओं की यह शल्यक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और सफल रही है। मनपा आयुक्त जी. श्रीकांत के निर्देश और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारस मंडलेचा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान की शुरुआत 28 अक्टूबर 2025 को सिल्क मिल कॉलनी अस्पताल से हुई थी। इसके बाद कैंसर कॉलनी और सिडको एन-8 अस्पताल में शिविरों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में 2 जनवरी 2026 को सिडको एन-11 मनपा अस्पताल में विशेष शिविर आयोजित हुआ, जहाँ 10 और महिलाओं की सफल सर्जरी की गई। इस आधुनिक पद्धति का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें महिलाओं को कम दर्द और कम रक्तस्त्राव होता है, जिससे वे बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकती हैं।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. पारस मंडलेचा के साथ डॉ. उज्वला भांबरे, डॉ. अमर ज्योति शिंदे सहित विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम मौजूद रही। डॉक्टरों के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है और इसका उद्देश्य समाज में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
मनपा प्रशासन ने घोषणा की है कि आने वाले समय में सिडको एन-8, सिल्क मिल कॉलनी, केसर कॉलोनी, नेहरूनगर और सिडको एन-11 अस्पतालों में ये शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस शानदार उपलब्धि के बाद डॉ. पारस मंडलेचा ने इस सफलता के पीछे की असली ताकत यानी डॉक्टरों, इंचार्ज सिस्टर, स्टाफ नर्स, और विशेष रूप से आशा स्वयंसेविकाओं का शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
यह भी पढ़ें:-Maharashtra: मनपा चुनाव में बहुकोणीय मुकाबला तय, 554 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस
आशा वर्कर्स की जमीनी मेहनत से ही इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आईं। मनपा का यह उपक्रम महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा और एक सुदृढ़ परिवार नियोजन व्यवस्था की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।






