महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के निर्देशानुसार, शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला निरीक्षक एवं विधानसभा निरीक्षक की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय गांधी भवन में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला निरीक्षक एम ए वजाहत मिर्ज, सांसद डॉ कल्याण काले, मध्य विधानसभा प्रभारी रिजवान सौदागर, पूर्व विधानसभा प्रभारी विद्याताई पाटील और पश्चिम विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र घोडजकर उपस्थित थे। इस समीक्षा बैठक के आयोजक छत्रपति संभाजीनगर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख यूसुफ थे।
बैठक में शहर जिला अध्यक्ष शेख यूसुफ ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी महानगरपालिका चुनाव के बाद जनता कांग्रेस को भारी बहुमत से चुनेगी और शहर में कांग्रेस का महापौर बनेगा जिला निरीक्षक एम ए वजाहत मिर्जा ने कहा कि इस बार टिकट वितरण पार्टी निष्ठा और चुनाव जीतने की क्षमता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। बैठक में सभी ब्लॉक, फ्रंटल, मंडल और प्रकोष्ठ अध्यक्षों द्वारा कार्य रिपोर्ट दो गई। बैठक में आगामी महानगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की रणनीति, मतदाता पंजीकरण अभियान और संगठन निर्माण पर गहन चर्चा की गई। पार्टी की कार्यप्रणाली को और मजबूत करने के लिए विभिन्न सुझाव और उपाय सामने रखे गए। साथ ही, कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर लड़ने का संकल्प व्यक्त किया। जनता के विश्वास के आधार पर विकास की नई दिशा दिखाने का संकल्प भी लिया गया पर्यवेक्षकों का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Election 2025: बीएमसी ने वार्ड सीमाओं और मतदान केंद्रों पर की समीक्षा, तैयारी जोरों पर
इस अवसर पर सांसद डॉ कल्याण काले, जिला अध्यक्ष किरण पाटिल डोणगांकर, शहर जिला अध्यक्ष शेख यूसुफ, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष सागर सालुंके, प्रदेश महासचिव संदीप पाटिल, रविंद्र काले, डॉ। जितेंद्र देहाडे, डॉ जफर खान, मोहन देशमुख, जगन्नाथ काले, अशोक डोलस, एड सैयद अकरम्, ब्लॉक अध्यक्ष इब्राहिम पटेल, भाऊसाहेब जगताप, उमाकांत खोतकर, शेख कैसर बाबा, मोहसिन अहमद खान, जयप्रकाश नन्नावरे, अनीस पटेल, महेंद्र रमंडवाल, गुलाब पटेल, शेख अतहर, मोईन कुरेशी, असदुल्ला शकील, इंजी विशाल बंसवाल, डॉ नीलेश आंबेवाडीकर, मसरूर सोहेल खान, इंजी इपतेकार शेख, डॉ पवन डोंगरे, आमेर अब्दुल सलीम, आतिश पितले, मोईन इनामदार, सागर नागरे, हकीम पटेल, अरुण शिरसाट, सलीम खान, शेख फैयाजुद्दीन, मोहसिन खान, मजाज खान आदि मौजूद रहे।