
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar Crime News: छत्रपति संभाजीनगर में बाइक का पेट्रोल खत्म होने से ऑटो रिक्शा से घर लौट रहे लिपिक के ऑटो रिक्शा से उतरने के बाद दो आरोपियों ने पिटाई कर गले से 60,000 रुपए की सोने की चेन छीन ली। पुंडलिक नगर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर शातिर चोर विश्रांति नगर निवासी सुशील आनंद बनसोड़े (20) को दबोच लिया।
उपनिरीक्षक अर्जुन राऊत ने कहा कि सीएमआईटी शेंद्रा महाविद्यालय में बतौर लिपिक कार्यरत किशोर राठौड़ (37, राजेश नगर, बीड़ बाईपास रोड) ने फरियाद दर्ज कराई है। 24 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे वे बिड़कीन से राजेश नगर स्थित घर की ओर आ रहे थे।
एमआईटी कॉलेज, शेंद्रा क्षेत्र में बुलेट का पेट्रोल खत्म होने पर वे रिक्शा (एमएच-20-ईके-0535) में बैठे। कुछ दूरी के बाद रिक्शा चालक ने अचानक जाबिंदा लॉन्स के पास वाइन शॉप के सामने वाहन रोकने की बात कहते हुए वाहन से उतर गया।
राठौड़ ने जब उसे जल्दी घर जाने की बात कही, तो उसने अन्य मार्ग से पहुंचाने का वादा किया व शिवाजीनगर मार्ग से मुकुंदवाड़ी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ले गया। दोपहर में 2.30 बजे रिक्शा चालक ने राठौड़ को उतारा। तभी अचानक दो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर गले से 60,000 रुपए मूल्य की दो तोले की सोने की चेन छीन ली फरार हो गए थे।
यह भी पढ़ें:- ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर बनाया प्लान, 27 लाख की लूट निकली फर्जी! पिता-पुत्र ने रची थी साजिश
छत्रपति संभाजीनगर के पीएसआई अर्जुन राऊत ने कहा कि जांच में पता चला कि शातिर आरोपी बनसोड़े मौज के लिए अपराधों को अंजाम देता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।






