औरंगाबाद : ऑरिक सिटी (Auric City) में नामचीन कंपनियों ने निवेश (Investment) करने के लिए चेंबर ऑफ मराठवाड़ा इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (Chamber of Marathwada Industries and Agriculture) (सीएमआयए) ने पहल की है। उसको लेकर मुंबई में राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis), केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड (Union Minister of State for Finance Dr. Bhagwat Karad), उद्योग मंत्री उदय सामंत (Industries Minister Uday Samant), उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हर्षदीप कांबले, ऑरिक के एमडी सुरेश काकानी के साथ एक बैठक संपन्न हुई।
दरमियान, इलेक्ट्रिक बाइक निर्मिती क्षेत्र की नामचीन कंपनी एथर एनर्जी कंपनी ने शहर से सटे शेंद्रा के ऑरिक सिटी में निवेश की तैयारी दिखाने की जानकारी बैठक में दी गई। ऑरिक में एथर, पिरानल, कॉस्मो फिल्मस और एंड्रेस एंड हाउजर इन नामचीन कंपनियां यहां निवेश करे इसको लेकर सीएमआयए की पहल जारी है। निवेश के लिए शहर की क्षमता पर प्रकाश डालने की जानकारी सीएमआयए के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने दी। बैठक में एथर एनर्जी के संचालक और पीआरओ मुरली शशिधन, पिरामल फार्मा सोल्युशन्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ग्लोबल हेड प्रोडक्ट मयंक भट्ट, कॉस्मो फिल्म के अशोक जयपुरिया, अध्यक्ष और एमडी निरज जैन, राजेश गुप्ता, सीएमआयए अध्यक्ष नितिन गुप्ता, मानद सचिव अर्पित सावे, उप कोषाध्यक्ष अथर्वेशराज नंदावत प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
Met & interacted with a delegation of Chamber of Marathwada Industries & Agriculture (CMIA) in Mumbai today regarding investment in @AURICCity,Aurangabad.
Hon Union Minister @DrBhagwatKarad ji,Minister @samant_uday,CMIA office bearers,senior administrative officers were present pic.twitter.com/py3wOEcDec— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) November 16, 2022
एथर एनर्जी नामचीन दुपहिया वाहन निर्मिर्ती करनेवाली कंपनी ने ऑरिक में निवेश करने की तैयारी दिखाई है। कंपनी को निवेश करने को लेकर उन्हें अनुदान और प्रोत्साहन के लिए सरकार ने सहकार्य करें। साथ ही एंड्रज एंड हाउजर अपना चीन में स्थित प्रकल्प भारत में लाने के इच्छुक है। इस कंपनी का निवेश औरंगाबाद में हो, इसको लेकर सीएमआयए की ओर से कड़े प्रयास जारी है। पिरामल फार्मा, कॉस्मो फिल्मस इन कंपनियों ने ऑरिक में बड़े पैमाने निवेश की घोषणा की है। इन प्रकल्पों के चलते बिडकीन में निवेश की शुरुआत होगी। भविष्य में यहां टेक्सटाइल पार्क, फूड पार्क और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय हब के माध्यम से बड़े पैमाने पर यहां निवश आकर्षित हो सकता है।
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएमआयए के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा आश्वासन दिया कि ऑरिक सिटी में बड़े पैमाने पर निवेश के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद कर कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने 22 नवंबर को विभाग के उद्योग क्षेत्रों को लेकर सीएमआयए के साथ एक विशेष बैठक आयोजित करने की जानकारी दी।