मीरा-भाईंदर स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 33वीं AGM संपन्न (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Thane News: मीरा-भाईंदर स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 33वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) शनिवार शाम 6 बजे ग्रीन कोर्ट क्लब, स्टर्लिंग हॉल (5वीं मंज़िल) पर संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में उद्योगपति और एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (MBMC) के आयुक्त राधाबिनोद शर्मा थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद उमर कपूर (पप्पू) ने लघु उद्योगों की समस्याएँ विस्तार से रखीं।
उन्होंने कहा कि 1980 से पहले स्थापित लघु औद्योगिक इकाइयाँ शहर को रोजगार देने के साथ-साथ सरकार को भारी मात्रा में राजस्व उपलब्ध करा रही हैं। शहर के विकास में इनका योगदान अतुलनीय है, फिर भी कई वर्षों से बुनियादी समस्याएँ बनी हुई हैं।
कपूर ने कहा कि ग्राम पंचायत काल में बने औद्योगिक गाले आज जमीन में दब गए हैं, बरसात में जलभराव होता है, लेकिन पिछले 7 वर्षों से उनकी ऊँचाई बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मजबूरी में पोट मालिया (अस्थायी संरचना) बनानी पड़ी, जिस पर मनपा ने भारी दंड और हाउस टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। आयुक्त शर्मा ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान पर चर्चा के लिए वे हमेशा तैयार हैं। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि शहर को स्वच्छता में मिले अव्वल दर्जे को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मीरा-भाईंदर के व्यापक विकास की दिशा में वे निरंतर प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) के पूर्व अध्यक्ष हेमंत राठी ने केंद्र सरकार की Z सर्टिफिकेशन योजना से उद्योगों को लाभ उठाने का आह्वान किया और इसके लिए जनजागरूकता अभियान में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में श्री भाईंदर स्टेनलेस स्टील मैन्यूफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल, सहायक प्राचार्य राजेश्वर देशमुख समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी विचार रखे।
ये भी पढ़े: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान से महिलाओं को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: दादा भुसे
अतिथियों का स्वागत मानद अध्यक्ष दीपक शाह, महासचिव शिल्पेश शाह और कोषाध्यक्ष रमेश आशर ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष कपूर का मानना है कि ऐसी बैठकों से न केवल उद्योगों की समस्याओं का समाधान होता है बल्कि नए अवसरों के द्वार भी खुलते हैं। साथ ही आने वाले वर्ष की कार्ययोजना पर भी विचार किया गया।