कोडीन कफ सिरप (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर में नशीली पदार्थ का स्टॉक की आपूर्ति करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 18 हजार 360 कोडीन कप सिरप की बोतलें जब्त की।
पुलिस ने इस मामले में अहमदाबाद, इंदौर, धुलिया एवं शहर से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे होंडाई कार सहित 77 लाख 44 हजार रुपए का माल जब्त किया। इन आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी दुर्गेश सिताराम रावल के अलावा अहमदाबाद का धर्मेन्द्र उर्फ गोपाल खेमचंद प्रजापति सिरप का सप्लाई करता था।
यह जानकारी शहर के पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि बीते कुछ माह से शहर की पुलिस ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला है।
शहर पुलिस द्वारा 12 सितंबर को पुलिस थाना वालूज के अंतर्गत दाखिल मामले में दर्ज मामले में 2 हजार 504 बोत्तले व अन्य इस तरह 12 लाख 43 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया था। इस मामले में 41 आरोपियों के खिलाफ वालून थाने में एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी रखी गई थी।
स्टॉक कर आपूर्ति करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ इसी मामले के जाच के दरमियान क्राईम ब्रांच पुलिस को जानकारी मिली कि 9 अक्टूबर को धुलिया के पद्मनाभनगर निवासी कल्पेश चंदूलाल आग्वाल, सैयद नबी सैयद लात निवासी जोगेश्वरी, एमआईडीसी वालूज, ज्ञानेश्वर मनोहर यादव उर्फ माउली निवासी जयभवानी नगर के खिलाफ बेगमपुरा थाने में एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर उन तीन आरोधियी को गिरफ्तार किया।
उनसे पूछताछ में मिली जानकारी पुलिस ने अहमदाबाद निवासी धर्मेन्द्र उर्फ गोपाल खेमचंद व इंदौर निवासी दुर्गेश सीताराम रावल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अन्न व औषधि प्रशासन विभाग की मदद ली, सीपी प्रवीण पवार ने बताया कि इन तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करने पर यह बात सामने आए।
आरोपी सैयद नबी सैयद लाल जो शहर के जोगेश्वरी वालुज परिसर का निवासी है, उसने इन कफ सिरप को खरीदने के लिए आपूर्ति कर्ता को यह बताया था कि उसका मेडिकल स्टोअर है पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी सैयद नबी का मेडिकल लाइसेस फर्जी है। उसी लाइसेंस पर आरोपियों ने माल खरीदा था। पकड़े गए आरोपियों में सैयद नहीं व ज्ञानेश्वर माउली का आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी सीपी पवार ने दी।
ये भी पढ़ें :- Pimpri Chinchwad MNC में ‘काली दीपावली’? ठेका कर्मचारियों को अब तक नहीं मिला बोनस
सीपी प्रवीण पवार ने बताया कि बीते कुछ सालों से शहर पुलिस ने नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाइयां तेज की है। इसमें शहर पुलिस ने सन 2023 में 86 मामले दर्ज कर 125 आरोपियों को गिरफ्तार किया 2024 में 146 मामले दर्ज कर 336 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, चालू वर्ष के अक्टूबर माह के आज के तारीख तक 254 मामले दर्ज कर 400 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी शहर के सोपो प्रवीण पवार ने दी।