
महाराष्ट्र वोटिंग लिस्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Voter List News: छत्रपति संभाजीनगर आगामी महापालिका चुनाव के लिए जारी की गई वार्डवार प्रारूप मतदाता सूची पर नागरिकों ने बड़ी संख्या में आपत्तियां दर्ज कराई हैं।
निर्धारित समय सीमा बढ़ाए जाने के अंतिम दिन कुल 7,600 आपत्तियां प्राप्त हुई। इनमें से लगभग 2,500 आपत्तियों का परीक्षण कर निस्तारण किया जा चुका है। यह जानकारी मनपा के चुनाव विभाग ने दी है।
प्रारूप सूची 20 नवंबर को जारी की गई थी, जिसके तुरंत बाद इसमें कई गंभीर त्रुटियां सामने आने लगी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई निरीक्षण रिपोर्ट में लगभग 58 हजार दोहराए गए नाम पाए गए। इसके अलावा कई वार्डों में एक क्षेत्र के मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड में दर्ज होने जैसी अनियमितताएं भी उजागर हुई।
स्थिति को देखते हुए नागरिकों द्वारा बड़े पैमाने पर आपत्तियां दर्ज कराई गई। आपत्तियां दर्ज करने की मूल अंतिम तारीख 27 नवंबर थी, लेकिन सूची में व्यापक गड़बड़ी देखते हुए शिवसेना सहित कई राजनीतिक दलों ने समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।
1 दिसंबर की शाम तक मनपा प्रशासन के पास 4 हजार 344 आपत्तियां दर्ज हुई है। इसमें 1 हजार 904 आपत्तियों का निपटारा किया जा चुका था। यानी करीब कुल दाखिल आपत्तियों में से 50 प्रतिशत आपत्तियों का निपटारा प्रशासन द्वारा किया जा चुका है। सोमवार की शाम तक किया जा चुका था।
आयुक्त ने कहा था कि प्रारूप मतदाता सूची में बहुत अधिक गड़बडियां होने का जो ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है। उन्होंने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके पास दाखिल हर शिकायतों का निपटारा करेंगा।
यह भी पढ़ें:-High Court की रोक के बाद महाराष्ट्र में मनपा चुनाव अटके, राजनीतिक हलचल तेज
चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से मनपा प्रशासक जी। श्रीकांत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी आपत्तियों की प्रत्यक्ष स्थल निरीक्षण के बाद ही सुधार किए जाएँ। निर्देशों के अनुपालन में संबंधित प्रभागों में जांच शुरू हो चुकी है।
10 दिसंबर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन, 15 दिसंबर मतदान केंद्रों पर सूची का प्रदर्शन, 22 दिसंबर मतदान केंद्र वार मतदाता सूची होगी जारी होगी। चुनाव विभाग का कहना है कि सभी आपत्तियों की सावधानीपूर्वक जांच कर आगामी चुनाव के लिए सटीक और त्रुटिरहित मतदाता सूची उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है।
इसी दरमियान मंगलवार व बुधवार को मनपा प्रशासन के पास 2 हजार से अधिक आपत्तियां प्रारूप मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों को लेकर दाखिल हुई है। इतनी बड़ी संख्या में आपत्तियां दाखिल होने से प्रशासन के समक्ष फिर एक बार इनका निपटारा जल्द करना टेढ़ी खीर साबित होने के आसार है।
बता दे कि मंगलवार को मनपा आयुक्त जी। श्रीकांत ने साफ कहा था कि मतदान के दिन मतदाता सूची को लेकर हंगामा होने के बजाए आज हंगामा होगा तो चलेगा। उन्होंने दावा किया था कि मनपा प्रशासन के पास कितनी भी प्रारूप मतदाता सूची को लेकर आपत्तियां आए, हम उनका निराकरण करके रहेंगे।
गौरतलब है कि महानगर पालिका चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रारूप मतदाता सूची में भावी व पूर्व नगरसेवकों के अलावा कई दलों ने गड़बड़ियों का गंभीर आरोप लगाया था। इन आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने मतदाता सूची पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए बुधवार 3 दिसंबर तक का समय दिया था।






