
वोटर लिस्ट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: महानगर पालिका चुनाव के मद्देनजर जारी की गई प्रारूप मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी सामने आने के बाद नागरिकों में नाराजगी बढ़ रही है।
इसी पृष्ठभूमि में प्रशासन ने फील्ड विजिट तेज कर दी है, सोमवार को मुकुंदवाडी स्थित संजय नगर इलाके में तीन गलियों के सैकड़ों मतदाताओं के नाम गलत प्रभाग में दर्ज होने की शिकायतों की जांच करने मनपा उपायुक्त एवं चुनाव विभाग प्रमुख विलास नवाले स्वयं पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार, महापालिका द्वारा जारी प्रारूप सूची में हुई चूक के चलते अब तक करीब ढाई हजार आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए मनपा प्रशासक जी श्रीकांत ने भी प्रत्यक्ष दौरे कर स्थिति का आकलन किया है।
संजय नगर के गली नंबर 1, 2 और 3 में करीब 250 मतदाताओं के नाम गलत प्रभाग में दर्ज पाए गए। प्रभाग 24 के मतदाता 25 में और 25 के मतदाता 24 में दर्ज हो गए थे। स्थानीय नागरिकों ने यह गंभीर विसंगति उजागर करते ही प्रशासन हरकत में आया और नवाले समेत चुनाव विभाग की टीम ने जांच की।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar जिले की नगरपालिकाओं में कड़ा मुकाबला, फैसला आज मतदाता करेंगे
अधिकारियों ने स्थानीयों की आपत्तियों सुनने के बाद सूची की घर-घर जाकर जांच की और बताया कि दुरुस्ती कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। सभी मतदाताओं के नाम सही प्रभाग में शामिल किए जाएंगे, प्रशासन की सक्रियता और निरंतर फील्ड विजिट से संजय नगर क्षेत्र के नागरिकी ने संतोष व्यक्त किया है।






