छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar: पुराने शहर के भीड़ भीड़ वाले इलाके चंपा चौक से रविंद्र नगर दमड़ी महल भू-अभिलेख कार्यालय तक गुरुवार को महानगर पालिका के अतिक्रमण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
इस अभियान में 20 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। वार्ड क्रमांक 3 के सेंटर नाका क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात जाम और नागरिकों की परेशानी बढ़ गई थी। यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा गुरुवार को सख्त कार्रवाई की गई।
महानगर पालिका प्रशासन द्वारा समय-समय पर सूचित किए जाने के बावजूद कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। चंपा चौक क्षेत्र में होटल तुबा, होटल बुशरा और ताज दरबार जैसे होटल संचालकों ने सड़क पर बने पैदल मार्ग पर बड़े शेड बनाकर बिरयानी, चिकन और मटन को दुकानें लगा रखी थीं।
गत सप्ताह प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमण धारकों को नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण धारकों ने अतिक्रमण हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते गुरुवा को मनपा के तोडू दस्ते की एक टीम ने जेसीबी की मदद से शेड और सामग्री ध्वस्त कर दी। होटल बुशरा इलाके में हर रात भारी भीड़ रहती है और दोपहिया वाहनों की पार्किंग से यातायात बाधित हो रहा था।
ये भी पढ़ें :- दोस्ती से दुश्मनी तक: नवरात्रि में युवती को लेकर बढ़ा विवाद, Waluj में युवक की दर्दनाक हत्या
चंपा चौक से दमड़ी महल रोड के पश्चिमी हिस्से में पहले अभियान गुरुवार को पूरा हो गया है और पूर्वी हिस्से में अतिक्रमण हटाने का काम कल किया जाएगा, यह अभियान मनपा आयुक्त एवं प्रशासक श्री श्रीकांत के आदेशानुसार, नियंत्रण अधिकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त सतोष वाहुले के मार्गदर्शन में चलाया गया। इस अभियान में वार्ड क्रमांक 3 के सहायक आयुक्त नईम अंसारी, अतिक्रमण निरीक्षक सैयद जमशेद संजय सुरडकर, रवींद्र देसाई, साथ ही नागरी मित्र टीम प्रमुख प्रमोद जाधव और मनपा के कर्मचारी शामिल हुए।