
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
BBIIN Expo Nagari Samman: छत्रपति संभाजीनगर ब्राह्मण समुदाय की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक व संगठनात्मक प्रगति पर मंथन करने के लिए ब्राह्मण अधिवेशन 1 फरवरी को बीड़ बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज में होगा। बीबीआईएन ब्राह्मण उद्यमी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। स्वागताध्यक्ष सचिन वाड़े ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शुरुआत सुबह 9 बजे ध्वज पूजन व दीप प्रज्वलन से होगी।
पहले सत्र में विवेक देशपांडे उद्घाटन पर भाषण करेंगे, अध्यक्षता बाजीराव धर्माधिकारी करेंगे। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर को पहला नागरी सम्मान दिया जाएगा, जो ‘महिला आयोग के कानून व संरक्षण’ विषय पर मार्गदर्शन करेंगी।
परशुराम आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष आशीष दामले, आचार्य महामंडलेश्वर, विजय शास्त्री महाराज अहमदाबाद, ज्योतिषाचार्य अतुल शास्त्री भगरे, उद्यमी शिरीष बोरालकर, परभणी अधिवेशन के अध्यक्ष बंडू सराफ, नेते निखिल लातूरकर (नांदेड़) मार्गदर्शन करेंगे।
दूसरे सत्र में समुदाय के नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष व नगरसेवकों का सम्मान किया जाएगा। रमेश देहेड़कर की अध्यक्षता में संगठन मजबूती, अमृत योजना, बुजुगों की समस्याएं आदि के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा। एड. भानुदास शौचे, विजय जोशी, अनिकेत सराफ, पप्पू कुलकर्णी, डॉ. विजय महाजन, श्रुति कुलकर्णी, राजू काजे, श्रीराम कुलकर्णी विचार रखेंगे।
यह भी पढ़ें:-नासिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप, ‘बिना पैसे कोई काम नहीं’ के नारों से गूंजा जनता दरबार
समापन सत्र में महंत नाशिक स्थितकालाराम मंदिर के सुधीर दास मार्गदर्शन करेंगे, दोपहर 4 से 6 बजे समुदाय के कार्यकर्ता, संस्था व उद्यमियों का सम्मान कर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। शाम 7 बजे तक चलने वाले अधिवेशन में निःशुल्क युवक-युवतियों, उद्यमियों, स्नातक मतदाता व रोजगार इच्छुकों का पंजीयन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच आदि की जाएगी।






