
Top 3 Shows in 51 Week TV TRP List (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
51 Week TV TRP List: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आज यानी शुक्रवार को साल 2025 के 51वें हफ्ते की टीआरपी (TRP) लिस्ट जारी कर दी गई है। इस हफ्ते की रिपोर्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं, जिससे टॉप 10 की सूची में बड़ा फेरबदल हुआ है। खास बात यह है कि पिछले साल लगभग हर हफ्ते नंबर 1 पर रहने वाला शो ‘अनुपमा’ को इस बार झटका लगा है, और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने टॉप स्पॉट हासिल कर लिया है।
आइए जानते हैं कि 51वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में किस शो का बोलबाला रहा और किसे मिली कौन-सी रैंक:
स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस हफ्ते नंबर 1 पर है।
टीआरपी: 2.2
टीआरपी गिरने का कारण: सीरियल में आए नए ट्विस्ट, खासकर लीड कैरेक्टर तुलसी और मिहिर के बीच की दूरियों ने दर्शकों को जोड़े रखा, जिससे इसकी टीआरपी में ज़बरदस्त उछाल आया।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने खरीदा नया आशियाना, मां के साथ किया गृह प्रवेश, वीडियो हुआ वायरल
साल 2025 में लगातार नंबर 1 पर रहने वाला रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ नए साल के पहले हफ्ते में दूसरे पायदान पर खिसक गया है।
टीआरपी: 2.1
फेरबदल: पिछले कई हफ्तों से यह शो टीआरपी किंग बना हुआ था, लेकिन इस बार ‘तुलसी’ (स्मृति ईरानी) के शो ने इसे धूल चटा दी।
टॉप 5 की लिस्ट में अन्य शोज ने भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है:
1. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2, 2.2 की टीआरपी के साथ ये पहले नंबर पर है।
2 . अनुपमा, 2.1 की टीआरपी के साथ ये दूसरे नंबर पर है।
3. उड़ने की आशा: इस शो ने 51वें हफ्ते में तीसरा स्थान हासिल किया है, जिसे 1.9 की टीआरपी मिली है।
4. तुम से तुम तक: ज़ी टीवी का यह शो टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जिसकी टीआरपी इस हफ्ते भी 1.9 रिकॉर्ड की गई है।
5. ये रिश्ता क्या कहलाता है: पांचवें नंबर पर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ रहा, जिसकी टीआरपी इस हफ्ते 1.8 रिकॉर्ड की गई है।
टॉप 10 की लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा, गंगा की मां की बेटियां और वसुधा जैसे शोज भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जगह बनाई है।






