
ईरान में हो रहे र्प्रदर्शन के समर्थन में आए ट्रंप, (डिजाइन फोटो)
Iran Economic Crisis News In Hindi: ईरान में इस समय हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट के खिलाफ पिछले पांच दिनों से लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, जो अब हिंसक रूप ले चुके हैं। इन प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट साझा करते हुए ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई और उनकी सैन्य ताकत को सीधी चेतावनी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को गोली मारकर उनकी जान लेता है, जैसा कि वह पहले करता आया है, तो अमेरिका उन प्रदर्शनकारियों के बचाव के लिए आगे आएगा। हम लॉक और लोडेड हैं, यानी हमारी मिसाइलें तैयार हैं और हम कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ट्रंप ने अपने संदेश के अंत में लिखा, “इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद! राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप।”
ईरान में विरोध प्रदर्शन खास तौर पर सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ केंद्रित नजर आ रहे हैं। सड़कों पर उतरे लोग सरकार की नीतियों और बढ़ती महंगाई से नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर ‘तानाशाह मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की खबरें भी सामने आई हैं।
ईरान की सेमी ऑफिशियल फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को तेहरान से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित लोरेस्टन प्रांत के अजना शहर में हिंसक प्रदर्शन हुए। इन घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़कों पर आगजनी, तोड़फोड़ और गोलियों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। कुछ वीडियो में लोग ‘बेशर्म! बेशर्म’ चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं जिससे हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- यूएई के इशारे पर चल रहा पाकिस्तान! सऊदी प्रिंस सलमान नाराज, मुनीर को दिखाई औकात
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हालात जल्द नहीं संभाले गए तो ईरान में यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। वहीं ट्रंप के बयान ने इस पूरे मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा संवेदनशील बना दिया है। अब दुनिया की नजर इस बात पर टिकी है कि ईरान की सरकार आगे क्या कदम उठाती है।






