प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Land Acquisition Project: छत्रपति संभाजीनगर शहर के चिकलथाना हवाई अड्डे की रनवे क्षमता अपर्याप्त होने के चलते लंबे समय से अटकी विस्तार परियोजना में अब आ रही सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं व जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। करीब 740 नागरिकों की कुल 54 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
परियोजना के लिए अब तक 217 करोड़ रुपए की निधि भी उपलब्ध होने से यह कहना गलत नहीं होगा कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन ने जनवरी 2025 में हवाईअड्डे की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी।
प्रारंभिक अधिसूचना पर आई आपत्तियों के निपटारे के बाद अधिग्रहण क्षेत्र में मामूली बदलाव किया गया व उसकी प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। प्रशासन ने बताया कि अंतिम अधिसूचना अगले सप्ताह राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी व अंतिम चयन घोषित करने की प्रक्रिया में करीब 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।
इसके लिए उपविभागीय अधिकारी को भूमि अधिग्रहण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपविभागीय अधिकारी डॉ। वेंकट राठौड़ ने 8 जनवरी 2025 को 58 हेक्टेयर भूमि की प्रारंभिक अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद प्रशासन को 300 से अधिक आपत्तियां प्राप्त होने के बाद उस पर सुनवाई हुई।
वन विभाग, भूमि अभिलेख विभाग व लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रभावित संपत्तियों का मूल्यांकन भी पूरा किया गया है। अंतिम अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद संबंधित नागरिकों को भूमि अधिग्रहण की नोटिस दिया जाएगा, आने वाली आपत्तियों की सुनवाई के पश्चात प्रारूप तैयार कर राज्य सरकार से आवश्यक धनराशि मांगी जाएगी। निधि प्राप्त होते ही अंतिम चयन घोषित किया जाएगा।
चिकलथाना हवाईअड्डे की वर्तमान रनवे बड़े विमानों के उतरने के लिए अपर्याप्त होने से राज्य सरकार ने रनवे की लंबाई बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 139 एकड़ भूमि की दरकार है। मार्च 2023 के राज्य बजट में उक्त परियोजना के लिए 734 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें:- मासिआ एक्स्पो 2026: तीन दिनों में 2 लाख से ज्यादा विजिटर्स; इंटरनेशनल लेवल का इंडस्ट्रियल एक्स्पो
अंतिम अधिसूचना जारी करने से पहले विमानतल प्राधिकरण ने अधिग्रहण क्षेत्र में मामूली बदलाव का सुझाव दिया था। प्रस्तावित 139 एकड़ में से 1.5 एकड़ भूमि को हटाया गया, जबकि दूसरे समूह में 0.16 एकड़ भूमि जोड़ी गई। इस प्रक्रिया में करीब एक महीने का समय लगा, अब प्रशासन ने धारा 19 के तहत अंतिम अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित करने के लिए भेजी है, जो अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है।