voter count Sambhajinagar (सोर्सः सोशल मीडिया)
Polling Booths Sambhajinagar: छत्रपति संभाजीनगर जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर 5 फरवरी के बजाय 7 फरवरी को मतदान और 9 फरवरी को मतगणना कराने का निर्णय लिया है।
छत्रपति संभाजीनगर जिले की 9 तहसीलों में कुल 2,282 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिले में 18,73,053 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अगले पांच वर्षों के लिए अपने जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं और सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है।
छत्रपति संभाजीनगर जिले में सबसे अधिक 354 मतदान केंद्र छत्रपति संभाजीनगर तहसील में हैं, जबकि सबसे कम 104 केंद्र खुलताबाद तहसील में हैं। मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या भी छत्रपति संभाजीनगर तहसील में दर्ज की गई है, जहां कुल 2,95,766 मतदाता हैं।
गंगापुर तहसील में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया 27 जनवरी को पूरी होने के बाद अब कुल 103 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अधिकांश स्थानों पर बहुकोणीय मुकाबले देखने को मिलेंगे। गंगापुर में जिप की कुल 9 सीटों के लिए दाखिल 81 नामांकनों में से 45 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद 36 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंस की कुल 18 सीटों के लिए 142 नामांकनों में से 75 प्रत्याशियों के हटने के बाद 67 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़े: मनपा को सौंपे जाएंगे 27 जलकुंभ, जल योजना पर कार्यरत जेवीपीआर ने अदालत में दिया आश्वासन
फुलंब्री तहसील में चार गटों से कुल 27 और गणों से 70 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने से चुनावी तस्वीर में बड़ा बदलाव आया है। कई स्थानों पर अब सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है। नाम वापसी के बाद गणोरी, बाबरा, वड़ोद बाजार और पाल इन चार गटों में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।
पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले वड़ोद बाजार, तलेगांव, पाल, जातेगांव, गणोरी, वाणेगांव, बाबरा और खामगांव गणों में भी बड़ी संख्या में नामांकन वापस लिए गए हैं। अब इन आठ गणों में कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उम्मीदवारों के हटने से राजनीतिक समीकरण स्पष्ट हुए हैं और मतों के विभाजन की संभावना कम हुई है, जिससे प्रमुख दलों को अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने का अवसर मिलेगा।