धोखाधड़ी (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: एक फर्जी बैंकिंग अकादमी द्वारा ऋण विभाग में 100 प्रतिशत नौकरी और 25 से 35 हजार रुपए की गारंटेड सैलरी का झांसा देते हुए 24 छात्रों से 15.70 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है।
यह घटना 3 फरवरी से 23 सितंबर के बीच जवाहर नगर इलाके के चेतक घोड़ा चौक पास में हुई। फर्जी बैंकिंग अकादमी चलाने वाले सुदेश अंबीनाथ पाटील (चेतक घोड़ा, जवाहर नगर), मुंबई स्थित कोटक बैंक के प्रबंधक रूपेश पठारे व अहिल्यानगर निवासी वसंत बापट के खिलाफ जवाहर नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में सौरव संजय नरवड़े (25, मुले कॉर्नर, जूनी मुकुंदवाडी) ने शिकायत के अनुसार, फरवरी 2025 में, नेशनल अकादमी ऑफ बैंकिंग के नाम से एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर आया था। इस विज्ञापन में यह गारंटी दी गई थी कि, यदि आप 90-दिवसीय ऑनलाइन कोर्स पूरा करते हैं, तो आपको बैंकिंग क्षेत्र में क्रेडिट विभाग में पक्की नौकरी मिल जाएगी। जब नरवड़े ने दिए पते पर पूछताछ करने गया, तो वहा पर सुदेश पाटील मिले। उसने खुद को अकादमी के मालिक के रूप में पहचान देकर बैंक में नौकरी का वादा किया। कोर्स की फीस 35 हजार बताई। पहले फोन-पे से 15 हजार रुपए लिए गए।
ये भी पढ़ें :- Marathwada के 46,688 घरों में अब शून्य बिजली बिल – पीएम सूर्यघर योजना का बड़ा असर!
कोर्स पूरा करने पर उसे कोटक महिंद्रा बैंक में सहायक क्रेडिट मैनेजर के रूप में चयन होने की बात कहकर शेष 55 हजार रुपये ऐंठे इस तरह, आरोपी ने नरवडे से कुल 70 हजार रुपये ऐंठ लिए। 15 दिनों में बैंक द्वारा सत्यापन करने के 10 दिनों के बाद, जब बैंक से मेल प्राप्त होने के बाद में बैंक में नौकरी ज्वाइन करने के बारे में बताया गया।