बाइक चोर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar: ऐन त्योहारी सीजन में चोर-उचक्कों की मानों चल निकली है, और वे बेशकीमती वाहन लगातार उड़ा रहे हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में जितनी मशक्कत कर रही है, बदमाश उतनी ही होशियारी से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा घटनाक्रम में, छत्रपति संभाजीनगर शहर और विभिन्न क्षेत्रों से आठ बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में वेदांत नगर, एमआईडीसी वालूज, सिडको, पुंडलिक नगर, और मुकुंदवाड़ी पुलिस थानों में प्राथमिकी (केस) दर्ज की गई है।
कैलाश नगर निवासी ऋषभ बताड़े ने बताया कि उनकी बाइक (एमएच-20-एफजेड-7674) 1 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से 11 बजे के बीच कृपामायी अस्पताल के सामने से चोरी हुई। इसी तरह, अनंता एकिले (विटावा, गंगापुर) की बाइक (एमएच-14-जीवी 9739) 27 से 28 जुलाई के बीच उनके घर के सामने से उड़ा ली गई।
बजाज नगर स्थित ऑर्किड स्कूल के निकट रहने वाले सुनील गुलमाडू की बाइक (एमएच-20-एफएम-9194) 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच बजाज नगर स्थित बालाजी मंदिर के निकट रॉयल कैफे के सामने से गायब कर दी गई। इसके अलावा, ऋषिकेश शर्मा (शिवाजी नगर, एन-9 सिडको) की बाइक (एमएच-20-डीएच-2514) 3 से 4 अक्टूबर के बीच उनके घर के सामने से चोरी हो गई।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar में अपराध शाखा ने पकड़े 2 नशा सौदागर, 100 गोलियां और 4 लाख का माल जब्त
पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, एन-11 हडको क्षेत्र निवासी महेश बीधे की बाइक (एमएच-20-जीएफ-8659) 7 अक्टूबर को घर के सामने से चुराई गई और चिश्तिया कॉलोनी निवासी शेख मोहम्मद अली की बाइक (एमएच-20-डीएन-2293) 5 अक्टूबर की शाम 5 से 6 बजे के बीच स्वामी विवेकानंद गार्डन के सामने से चोरी हुई। शिवाजी नगर स्थित मौर्या मंगल कार्यालय के निकट रहने वाले करण कातुरे की बाइक 8 से 9 अक्टूबर के बीच घर के निकट से चोरी हुई तो वहीं पवन अण्णासाहब ढाकणी (मुकुंद नगर, मुकुंदवाडी) की बाइक (एमएच-21-बीजेड-8935) 8-9 अक्टूबर की रात को चोरी हो गई।