छत्रपति संभाजीनगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: महानगर पालिका में कार्यरत ठेका कर्मचारियों का तीन महीने का वेतन बकाया होने के कारण गुरुवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने मनपा मुख्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने वेतन हमारा अधिकार है, किसी और का नहीं, आयुक्त हमको जवाब, दिवाली से पहले वेतन दिया जाए जैसे नारे लगाकर प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया, वर्तमान में महाराणा एजेंसी के माध्यम से मनपा में लगभग 1600 से 1700 ठेका कर्मचारी कार्यरत हैं।
इन सभी कर्मचारियों का पिछले तीन महीने का वेतन बकाया है। कर्मचारी पिछले पंद्रह दिनों से वेतन के लिए मनपा अधिकारियों और ठेकेदार एजेंसी के चक्कर काट रहे थे। हालांकि, बातचीत के बाद भी भुगतान न मिलने पर उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाया। जब कर्मचारियों ने एजेंसी के अधिकारियों से वेतन की मांग की, तो महाराणा एजेंसी के प्रतिनिधि विश्वनाथ राजपूत ने यह रुख अख्तियार कर लिया कि जब तक मनपा हमारे बकाया बिलों का भुगतान नहीं करता, तब तक हम कर्मचारियों का वेतन नहीं दे सकते, इस वजह से कर्मचारी मनपा और एजेंसी के बीच विवाद में उलझते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- सड़क चौड़ीकरण या धार्मिक विवाद? Sambhajinagar मस्जिद मामले में अब अदालत करेगी फैसला
कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है, और वेतन न मिलने से कर्मचारियों और उनके परिवारों पर आर्थिक सकट आ गया है। उनका कर्ज बढ़ गया है, और अब कोई उधार देने को भी तैयार नहीं है, कर्मचारियों ने यह सवाल उठाया कि अगर वेतन नहीं मिला ती त्योहार कैसे मनाएँगे, कामगारों की समस्या सुनने के बाद, प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ न्याय किए जाने और बकाया वेतन का तुरंत भुगतान करने की मांग की।