
ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Prayagraj Special Train Hindi News: प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के लिए नांदेड़ से छत्रपति संभाजीनगर होते हुए विशेष रेल सेवा शुरू की गई थी। महाकुंभखत्म होते ही यह ट्रेन बंद की गई। इसके बावजूद पवित्र तीर्थक्षेत्र प्रयागराज जाने वाले भक्तों की संख्या कम नहीं हुई है।
मकर संक्रांति पर यहां पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मराठवाड़ा क्षेत्र से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का रुझान अब भुसावल जंक्शन के जरिए बढ़ता जा रहा है।
इसी पृष्ठभूमि में पहली बार लंबी दूरी की भुसावल प्रयागराज विशेष एकतरफा ट्रेन शुरू की जा रही है। यह विशेष ट्रेन सोमवार को भुसावल से रवाना होने से जिले संग मराठवाड़ा व खानदेश के यात्रियों को प्रयागराज जाने के लिए सीधी, सुरक्षित व अधिक सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। यह विशेष ट्रेन 15 दिसंबर को शाम 6.35 बजे भुसावल स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
बीते कुछ दिनों से पूरे खानदेश क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं प्रयागराज की ओर यात्रा करने की बात रेलवे प्रशासन के संज्ञान में आई। विशेष रूप से धार्मिक यात्राओं, स्नान पर्व, कुंभ मेले व आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चलते प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मुंबई-हावडा व मुंबई-नई दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित भुसावल मध्य रेलवे का एक महत्वपूर्ण जंक्शन होने के बावजूद अब तक उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक शहर प्रयागराज के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं थी।
यह भी पढ़ें:-Sambhajinagar: प्रभाग 1 से 29 तक की फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित, चुनावी तैयारियां तेज
नतीजतन, खानदेश के भक्तों को अन्य स्टेशनों से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी या कई बार ट्रेन बदलकर यात्रा करने की नौबत आती थी। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, गत एक महीने में भुसावल व पूरे खानदेश क्षेत्र से करीब 15,000 भक्तों ने प्रयागराज की यात्रा की है। मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक पुनीत अग्रवाल ने भी इसकी पुष्टि की है।
इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने प्रयोगात्मक आधार पर एक दिन के लिए यह विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस सेवा से भुसावल, जलगांव, नंदूरबार व धुलिया क्षेत्रों के भक्तों को प्रयागराज जाने के लिए सीधा, सुरक्षित व समय की बचत करने वाला विकल्य उपलब्ध होगा, इस निर्णय का यात्रियों ने स्वागत किया है।
यदि भविष्य में यात्रियों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, तो यह विशेष सेवा अधिक दिनों तक या नियमित रूप से जारी रखी जा सकेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग में खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना व माणिकपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 2 स्लीपर, 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी व 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है।






