उद्योगों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का अवसर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar: एनएसआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अनुज कुमार शर्मा ने कहा कि ओएनडीसी के माध्यम से स्थानीय उद्योगों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। यह योजना उद्योगों को व्यवसाय वृद्धि, रोजगार सूजन व क्षेत्रीय आर्थिक विकास के लिए नई ऊर्जा प्रदान करेगी।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) व मराठवाड़ा लघु उद्योग एवं कृषि संघ (मासिआ) ने संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण उपक्रम एमएसएमई व्यापार सक्षमता एवं विपणन टीम पहल पर वालूज में स्थित मासिआ कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हाल ही में किया गया था।
इस समय पर प्रबंधक शर्मा बोल रहे थे। उद्द्घाटन के प्रारंभ में, मासिआ ने स्वागत भाषण दिया, तत्पश्चात एनएसआईसी के विशेषज्ञों ने एमएसएमई उद्योगों के लिए टीम पहल के उद्देश्यों, विशेषताओं व लाभों के बारे में बताया। मासिआ के अध्यक्ष अर्जुन गायकवाड़ ने कहा कि, मासिआ उद्योगों को सरकारी योजनाओं के बारे में उचित मार्गदर्शन व जानकारी प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार है।
इस कार्यक्रम के लिए देवाशीष जैन, प्रबंधक, सेल नागपुर, दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष, येस बैंक, राहुल कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक, एमएसएमई डीएफओ, विकास भारती, प्रबंधक, मार्केटिंग रेल, अनुज कुमार शर्मा, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, एनएसआईसी और सभी अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपलब्ध योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस – समय पर एनएसआईसी के प्रबंधक राजकुमार व प्रतीक बिसारिया, संयुक्त सचिव रमाकांत पुलकुंडवार, – सरजेराव साळुंके, दुष्यंत अठावले, महिला विंग समन्वयक सारिका किर्डक, राजश्री कुलकर्णी, रत्नप्रभा शिंदे, महिला विंग सदस्य व कुल 154 उद्यमी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय साइबर-गुलामी रैकेट का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार, थाईलैंड-म्यांमार भेजकर करते थे ठगी
विपणन और व्यापार विस्तार के लिए एमएसएमई को सरकारी सहायता, राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करना। एमएसएमई को अनुदान के रूप में प्रत्यक्ष सहायता का उद्देश्य एमएसएमई को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए डिजिटल उपकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।